दतिया में मंगलवार की शाम तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली ने जिले के अलग-अलग हिस्सों में कहर बरपाया। अलग-अलग घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई, वहीं सात बकरियां और दो भैंसें भी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठीं। इन हादसों के बाद ग्रामीणों
.
महिला आकाशीय बिजली से झुलसी
पहली घटना गोराघाट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोनकला डेरा की है। यहां 47 वर्षीय जय देवी पत्नी बबलू यादव अपनी झोपड़ी में काम कर रही थीं। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वे गंभीर रूप से झुलस गईं। परिवार ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
जिगना क्षेत्र में सात बकरियां झुलसीं दूसरी घटना जिगना क्षेत्र के डांग करेरा गांव के पास हुई। यहां नंदलाल राजपूत अपनी बकरियां खेत में चरा रहे थे। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी सात बकरियां झुलस गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
भैंसों की भी गई जान
तीसरी घटना जिगना थाना क्षेत्र के कामर गांव में हुई, जहां एक भैंस पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई। चौथी घटना बिलोनी गांव की है, जहां आकाशीय बिजली से एक और भैंस की मौत हो गई।
लगातार हो रही बारिश और बीच-बीच में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। लोग सुरक्षित स्थानों पर रहने और खेतों में काम करने से बचने की सलाह एक-दूसरे को दे रहे हैं।