कन्या पूजन के लिए घर में बैठी थी बच्चियां, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, रोते- चील्लाते भागने लगी लड़कियां

कन्या पूजन के लिए घर में बैठी थी बच्चियां, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा, रोते- चील्लाते भागने लगी लड़कियां


Last Updated:

Jabalpur Crime News: जबलपुर के बिलपुरा क्षेत्र में कन्या भोजन के दौरान बच्चियों के डरकर भागने की घटना ने सनसनी फैला दी है. परिजनों ने जादू-टोने का आरोप लगाया है.

बच्चियों के डरकर भागने का वीडियो वायरल

Jabalpur News: जबलपुर के रांझी थाना क्षेत्र के बिलपुरा इलाके में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. मंगलवार दोपहर को स्थानीय निवासी भारती गुप्ता के घर कन्या भोजन के लिए कुछ बच्चियां पहुंचीं थीं. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वे बच्चियां घबराई हुई हालत में घर से बाहर निकलती दिखीं और भागती नजर आईं. इस पूरी घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बच्चियां दौड़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

बच्चियों के इस तरह डरकर भागने के बाद उनके परिजनों को शक हुआ कि भारती गुप्ता ने कन्या भोजन के नाम पर उनके साथ कुछ गलत किया है. परिजनों ने सीधे रांझी थाने पहुंचकर भारती गुप्ता पर आरोप लगाया कि वह कन्या भोजन के बहाने बच्चियों पर जादू-टोना करने की कोशिश कर रही थी.

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. परिजन इस घटना से काफी डरे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से पूरी सच्चाई सामने लाने और सख्त कार्यवाही की मांग की है.

पुलिस ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है जिसमें कहा गया है कि बच्चों को कन्या भोज में बुलाकर उनके साथ कुछ ऐसा किया गया जिससे वे डर गईं और भाग निकलीं. सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि बच्चियां भारती गुप्ता के घर से बाहर निकलकर तेज़ी से दौड़ रही हैं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बच्चियां क्यों डरीं और उन्होंने भागने का फैसला क्यों किया.फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. साथ ही बच्चियों के बयान लेने की भी प्रक्रिया शुरू की गई है ताकि सच्चाई का पता लगाया जा सके.

पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि क्या सच में जादू-टोना जैसी कोई बात थी या बच्चियां किसी और कारण से डर गईं. फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है. यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोग घटना को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.

Anuj Singh

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a…और पढ़ें

Anuj Singh serves as a Content Writer for News18MPCG (Digital), bringing over Two Years of expertise in digital journalism. His writing focuses on hyperlocal issues, Political, crime, Astrology. He has worked a… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कन्या पूजन के लिए घर में बैठी थी बच्चियां, लेकिन तभी हुआ कुछ ऐसा



Source link