निर्माणाधीन पुलिया पर डीजे वाला ट्रैक्टर पलटा: शिवपुरी में प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे ग्रामीण बाल-बाल बचे, क्रेन से ट्रैक्टर को निकाला – Shivpuri News

निर्माणाधीन पुलिया पर डीजे वाला ट्रैक्टर पलटा:  शिवपुरी में प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे ग्रामीण बाल-बाल बचे, क्रेन से ट्रैक्टर को निकाला – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के भड़ौता गांव के पास बुधवार सुबह बड़ा हादसा होने से टल गया। बांगरोद गांव के लोग सिंध नदी पर देवी प्रतिमा का विसर्जन कर लौट रहे थे। इसी दौरान डीजे से भरा ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर निर्माणाधीन पुलिया से उतरकर ख

.

हादसे के समय ट्रॉली में बैठे सभी ग्रामीण सुरक्षित रहे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला। सूचना मिलने पर कोलारस पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने पास में चल रहे सिंध नदी पुल निर्माण की क्रेन और जेसीबी की मदद से पलटे ट्रैक्टर को बाहर निकाला।

गनीमत रही कि हादसे में कोई भी ट्रॉली की चपेट में नहीं आया। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली कि यह सिर्फ हादसा बनकर रह गया और कोई घायल नहीं हुआ।



Source link