भोपाल में बड़ा आंदोलन करेंगे किसान: भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश के किसान तैयार नहीं: आंजना – Ujjain News

भोपाल में बड़ा आंदोलन करेंगे किसान:  भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश के किसान तैयार नहीं: आंजना – Ujjain News


किसानों को संबोधित करते किसान संघ के अध्यक्ष कमल सिंह आंजना।

भावांतर योजना को निरस्त कर सरकार यदि एमएसपी पर खरीदी सुनिश्चित नहीं करेगी तो प्रदेशभर के किसान राजधानी में बड़ा आंदोलन व प्रदर्शन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। ये बात मीडिया से बात करते हुए किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने कही।

.

उन्होंने उज्जैन में कहा कि मध्यप्रदेश देश का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक क्षेत्र है। मौसम की मार व बाजार में सोयाबीन के दाम कम होने के कारण प्रदेश का सोयाबीन उत्पादक किसान परेशानी में हैं। भारतीय किसान संघ की सोमवार को प्रदेश की बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें तीनों प्रांत मालवा, मध्यभारत व महाकौशल प्रांत के पदाधिकारी शामिल थे। जिसमें निर्णय लिया गया है कि प्रदेश सरकार द्वारा घोषित भावांतर योजना में सोयाबीन खरीदी के लिए प्रदेश के किसान तैयार नहीं हैं।

इसलिए भारतीय किसान संघ की मांग है कि राज्य सरकार केंद्र सरकार को सोयाबीन खरीदी करने के लिए आग्रह पत्र भेजे और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए पंजीयन प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करे।

किसानों ने पिछले दिनों भोपाल में प्रदर्शन किया था। -फाइल

भावांतर योजना पर भरोसा नहीं

प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना ने बताया कि बैठक में प्रदेश भर के किसानों से जो राय आई है उसके अनुसार भावांतर योजना पर प्रदेश के किसानों का भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि पूर्व में जिस तरीके से भावांतर के नाम पर किसानों को छला गया है, वह ठीक नहीं है। 2018 के भावांतर की राशि किसानों को अभी तक नहीं मिली है।

बैठक में किसान संघ की प्रदेश बैठक में प्रमुख रूप से क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह आंजना, महामंत्री चंद्रकांत गौर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेन्द्र सिंह पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राजेंद्र पालीवाल, मालवा प्रांत संगठन मंत्री अतुल माहेश्वरी, प्रांत महामंत्री रमेश दांगी, प्रांत मंत्री भारत सिंह बैंस मौजूद रहे।



Source link