मंदसौर में 4.6 किलो अवैध गांजा जब्त: मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस की कार्रवाई; एक्टिवा सवार तस्कर गिरफ्तार – Mandsaur News

मंदसौर में 4.6 किलो अवैध गांजा जब्त:  मुखबिर की सूचना पर नाहरगढ़ पुलिस की कार्रवाई; एक्टिवा सवार तस्कर गिरफ्तार – Mandsaur News



मंदसौर जिले की नाहरगढ़ थाना पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार कर 4 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा जब्त किया है। आरोपी के पास से एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की गई।

.

नाहरगढ़ टीआई वरुण तिवारी ने बताया- मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ लेकर जा रहा है। इस पर डिगांव कचनारा रोड पर शक्करखेड़ी फंटा के पास नाकाबंदी की गई। डिगांव की तरफ से आ रहे एक्टिवा सवार शाहरुख पिता फारुक कुरैशी (29), निवासी सीतामऊ फाटक, मंदसौर को रोका गया।

तलाशी लेने पर शाहरुख के पास से एक काले कट्टे में 4 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने तत्काल आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया। शाहरुख के खिलाफ धारा 8/20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब गांजे के स्रोत और इसमें शामिल अन्य व्यक्तियों के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है। जब्त किए गए अवैध गांजे की अनुमानित कीमत 46 हजार रुपए बताई जा रही है। इसके अतिरिक्त, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटी (MP14NF2663) भी जब्त की गई है, जिसकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए है।



Source link