रोहित के दोस्‍त ने कंगारुओं के खिलाफ ठोका शतक, 171 रनों से जीता भारत

रोहित के दोस्‍त ने कंगारुओं के खिलाफ ठोका शतक, 171 रनों से जीता भारत


Last Updated:

इंडिया ए बनाम ऑस्‍ट्रेलिए ए मैच में श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या ने शतकीय पारी खेली. इसके अलावा निशांत सिंधु ने चार विकेट हॉल अपने नाम किया. टीम इंडिया ने इस मैच को 171 रनों से अपने नाम कर लिया.

श्रेयस-प्रियांश ने शतक जड़ा.

नई दिल्‍ली. ऑस्‍ट्रेलिया ए के खिलाफ पहले अनऑफिशियल वनडे मैच में इंडिया ए ने 171 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. मैच के हीरो भारतीय क्रिकेट और मुंबई क्रिकेट सर्किट में रोहित शर्मा के साथ खेल चुके युवा बैटर श्रेयस अय्यर रहे. अय्यर और प्रियांश आर्या ने शतक ठोक इंडिया ए की जीत पक्‍की की. पहले बैटिंग करते हुए प्रियांश ने ओपनिंग में 84 गेंदों पर 101 रन बनाए. फिर नंबर-3 पर बैटिंग करने उतरे श्रेयस अय्यर ने 83 गेंदों पर 110 रन की पारी खेली. जिसके दम पर टीम इंडिया ने निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 413 रन बनाए. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान कंगारू टीम 242 रनों पर ऑलआउट हो गई.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

रोहित के दोस्‍त ने कंगारुओं के खिलाफ ठोका शतक, 171 रनों से जीता भारत



Source link