सतना में बाइकों की भिड़ंत: महिला समेत दो लोग गंभीर घायल, विजयपुर चौराहे के पास हादसा – Satna News

सतना में बाइकों की भिड़ंत:  महिला समेत दो लोग गंभीर घायल, विजयपुर चौराहे के पास हादसा – Satna News



सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

.

यह दुर्घटना विजयपुर गांव के चौराहे के पास शाम करीब साढ़े पांच बजे हुई। घायलों की पहचान मक्खू (40 वर्ष), निवासी बंधवा-कल्याणपुर, थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट और नीतू (35 वर्ष), निवासी बिजहरी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, मक्खू अपने एक परिजन के साथ बाइक से जा रहा था। उसी समय सामने से आ रही नीतू की बाइक से उसकी सीधी भिड़ंत हो गई। हादसे के बाद प्रधान आरक्षक मुकेश बघेल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने सहयोगी की मदद से घायलों को अस्पताल भिजवाया।

बताया गया है कि नीतू अपनी भतीजी के साथ बाइक पर सवार थीं। भतीजी को हल्की चोटें आईं, लेकिन वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link