Last Updated:
Rewa News: एसडीएम वैशाली जैन की बहन अंकिता भी गोंडा की सीडीओ हैं. दोनों जैन सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध हैं. जानें रीवा में ऐसा क्या किया कि सम्मान हुआ…
रीवा शहर की तेज-तर्रार और कड़े निर्णयों के लिए मशहूर एसडीएम वैशाली जैन का रतलाम ट्रांसफर हो गया है. उनके विदाई समारोह में रीवा अधिवक्ता संघ ने अनोखे अंदाज में सम्मान किया. अधिवक्ताओं ने वैशाली जैन को तराजू में लड्डुओं से तौलकर उनकी ईमानदारी और साहसिक कार्यों की सराहना की. यह दृश्य रीवा के प्रशासनिक इतिहास में एक यादगार पल बन गया.
अधिवक्ताओं ने कहा, वैशाली जैन ने अपने कार्यकाल में भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ कठोर कदम उठाए. उनकी कार्रवाइयों से आम जनता को राहत मिली और अधिवक्ता वर्ग भी उनके कार्यों से प्रभावित हुआ. अधिवक्ता आनंद तिवारी ने कहा, “वैशाली जैन ने जिस ईमानदारी और सख्ती से काम किया, वह प्रेरणादायक है. हमारी शुभकामना है कि वह भविष्य में कलेक्टर बनकर रीवा लौटें और जिले को भ्रष्टाचार मुक्त करें.”
इसलिए हुईं फेमस
वैशाली जैन ने रीवा में अपने कार्यकाल के दौरान कई उल्लेखनीय कार्रवाई कीं. आरटीओ की अवैध वसूली पर छापामार कार्रवाई, खाद्य विभाग की कालाबाजारी पर रोक, और भू-अर्जन घोटाले के खिलाफ कदम उनकी तेज-तर्रार छवि को दर्शाते हैं. इन प्रयासों ने उन्हें प्रशासनिक हलकों में एक सशक्त अधिकारी के रूप में स्थापित किया.
जैन सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध
वैशाली जैन और उनकी बहन गोंडा की सीडीओ अंकिता जैन की जोड़ी ‘जैन सिस्टर्स’ के नाम से जानी जाती है. दिल्ली की रहने वाली दोनों बहनों ने यूपीएससी में शानदार प्रदर्शन किया. अंकिता ने चौथे प्रयास में 21वीं रैंक हासिल की, जबकि वैशाली ने दूसरे प्रयास में तीसरी रैंक के साथ कीर्तिमान स्थापित किया. दोनों की कहानी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है.
रीवा की यादें दिल में रहेंगी..
रीवा अधिवक्ता संघ की ओर से आयोजित इस विदाई समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, अधिवक्ताओं और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया. वैशाली जैन ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रीवा की यादें उनके दिल में हमेशा रहेंगी. उनके स्थानांतरण से रीवा में उनके प्रशंसक निराश हैं, लेकिन रतलाम में उनके नए योगदान की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें