शाजापुर में दो बाइक की टक्कर, 3 की मौत: पन्ना में विसर्जन जुलूस में घुसी बोलेरो, 15 लोग घायल; पहले बाइक को टक्कर मारी थी – shajapur (MP) News

शाजापुर में दो बाइक की टक्कर, 3 की मौत:  पन्ना में विसर्जन जुलूस में घुसी बोलेरो, 15 लोग घायल; पहले बाइक को टक्कर मारी थी – shajapur (MP) News


शाजापुर जिले के निपानिया डैम के पास दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

.

मोहन बड़ोदिया थाना पुलिस के मुताबिक, हादसा गुरुवार रात करीब 9 बजे हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए मोहन बड़ोदिया अस्पताल भेजा गया।

वहीं, पन्ना में तेज रफ्तार बोलेरो बाइक को टक्कर मारने के बाद विसर्जन जुलूस में घुस गई। हादसे में 15 लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद घायलों को फौरन अस्पताल लाया गया।

मोहन बड़ोदिया में अस्पताल में घायलों के परिजन।

मोहन बड़ोदिया में अस्पताल में घायलों के परिजन।

शुक्रवार सुबह होगा पोस्टमॉर्टम मोहन बड़ोदिया थाना प्रभारी पी.के. व्यास ने बताया कि हादसे में 3 युवकों की मौत हुई है। उनकी पहचान रवींद्र पिता रमेशचंद्र गुर्जर निवासी खरड़खेड़ी, युवराज पिता सुनील कंजर निवासी निपानिया और महेंद्र पिता बाबू सिंह राजपूत निवासी कडुला के रूप में हुई है। हादसे में घायल दो अन्य व्यक्तियों का इलाज जारी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। शुक्रवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंपे जाएंगे। हादसे की खबर लगते ही मृतकों के परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पन्ना में विसर्जन जुलूस को रौंदा पन्ना के पवई थाना क्षेत्र में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहे जुलूस को एक तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंद दिया। यह घटना गुरुवार रात साढ़े 7 से 8 बजे की बीच मोहंद्रा मार्ग पर खमरिया मोड़ के पास हुई। हादसे में 14 से 15 लोग घायल हो गए।

बोलेरो ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मारी।

बोलेरो ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मारी।

बाइक को टक्कर मारकर घुसी कार जानकारी के मुताबिक, ग्राम खमरिया के लोग दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए तालाब जा रहे थे। पवई से सिमरिया की ओर आ रही बोलेरो ने पहले बाइक सवारों को कुचला, फिर बेकाबू होकर जुलूस में शामिल लोगों को टक्कर मार दी।

कटनी-पन्ना रेफर किए गए घायल घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने फौरन घायलों को पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद कुछ गंभीर घायलों को कटनी और पन्ना रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही पवई विधायक प्रहलाद लोधी पवई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उन्होंने कटनी और पन्ना के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को घटना की जानकारी दी और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

पन्ना एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि बोलेरो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।



Source link