सिंगरौली जिले के बरगामा थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर से एक महिला की मौके पर मौत हो गई। मृतक का नाम राजकुमारी वैश्य है। इनकी उम्र 50 साल थी।
.
बरगवां थाना प्रभारी मोहम्मद समीर ने बताया कि रेनिया सड़क मार्ग पर राजकुमारी वैश्य अपने घर की तरफ जा रही थीं। तभी तेज रफ्तार से आ रहे दो बाइक सवार युवकों ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से महिला सड़क पर गिर गईं और उनके सिर में गंभीर चोट आई थी।
घटना के बाद परिजन ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजन को समझा-बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने बाइक सवारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है।
विधायक राजेंद्र मेश्राम ने इस घटना को दुखद बताया। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी।