हुरुन रिच लिस्ट 2024 में हजार करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति वाले उद्योगपतियों की सूची जारी की गई है। इस बार देशभर के 1687 उद्यमियों को सूची में शामिल किया गया है।
.
मध्य प्रदेश से इस सूची में 13 कारोबारी शामिल हैं, जिनमें इंदौर से 10 और भोपाल से 3 उद्यमी हैं। इंदौर के कोयला कारोबारी विनोद अग्रवाल ₹9500 करोड़ की संपत्ति के साथ प्रदेश में शीर्ष स्थान पर हैं। दूसरे स्थान पर भोपाल के दिलीप बिल्डकॉन के मालिक दिलीप सूर्यवंशी हैं, जिनकी संपत्ति ₹4430 करोड़ आंकी गई है
- विनोद अग्रवाल की संपत्ति में 2400 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। राष्ट्रीय स्तर पर वे 66 पायदान उपर चढ़े हैं।
- भोपाल के दिलीप सूर्यवंशी की संपत्ति में 630 करोड़ रु. का इजाफा हुआ है। सूयवंशी 10 पायदान ऊपर चढ़े हैं।