Last Updated:
अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. भारत इस मैच में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाज के साथ उतरा है.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप की जीत से बाहर निकलकर अब टेस्ट में अपना दम दिखाने के लिए तैयार है. अहमदाबाद में पहले मुकाबले के प्लेइंग इलेवन में भारत ने 3 स्पिनर के साथ उतरने का फैसला लिया है. इंग्लैंड के दौरे पर बेंच पर बैठने वाले कुलदीप यादव को भी मौका दिया गया है. जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दो तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. चेज ने सीरीज के पहले मैच के लिए दो तेज गेंदबाज, दो स्पिनर और एक ऑलराउंडर को चुना है.
A look at our Playing XI for 1st Test 👇👇