उमरिया जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। जिले में सामान्य से 5 इंच अधिक बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिसके कारण फसलों को भारी नुकसान होने की आशंका है और रबी की बुवाई में भी देरी हो सकती है।
.
कृषि वैज्ञानिक डॉ. धनंजय सिंह ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है। दलहन और तिलहन की फसलें पहले ही काफी प्रभावित हो चुकी हैं, और अब धान की फसल को भी नुकसान होने की संभावना है। उन्होंने ‘कंडो रोग’ से फसल प्रभावित होने की चेतावनी देते हुए किसानों को सतर्क रहने की सलाह दी।
डॉ. सिंह के अनुसार, इस अत्यधिक बारिश के कारण रबी की फसल की बुवाई में देरी होगी। जिले की नदियों और नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है।
1 जून से 3 अक्टूबर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश के आंकड़े इस प्रकार हैं: बांधवगढ़ में 54.1 इंच, मानपुर में 56.9 इंच, पाली में 47.6 इंच, नौरोजाबाद में 49.9 इंच, चंदिया में 52.2 इंच, करकेली में 52.1 इंच और बिलासपुर में 53.8 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले की सामान्य बारिश 47.8 इंच है, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 40 इंच बारिश हुई थी।
बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, खासकर नवरात्रि के दौरान। शुक्रवार सुबह से ही चंदिया क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, और जिला मुख्यालय में भी बादल छाए हुए हैं।
