Govt Jobs, Sarkari Naukri: अगर आप 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी है. आज से रेलवे और पुलिस विभाग में कुल 2,662 पदों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं.खास बात ये है कि रेलवे की अप्रेंटिस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी.बस मेरिट लिस्ट पर सेलेक्शन होगा.वहीं मध्य प्रदेश पुलिस में 12वीं पासों के लिए 500 पद खाली हैं जहां थोड़ी तैयारी के साथ एग्जाम देकर नौकरी पा सकते हैं. आइए इन दोनों नौकरियों के बारे में समझते हैं और देखते हैं कि कैसे आवेदन करें?
Indian Railways jobs: कोई एग्जाम नहीं, सिर्फ मेरिट पर सेलेक्शन
MP Police Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए ASI और सूबेदार की नौकरी
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने पुलिस मुख्यालय के तहत सूबेदार (अनुसचिवीय), स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के कुल 500 पदों पर भर्ती निकाली है. ये मौका 12वीं पास युवाओं के लिए है जो पुलिस विभाग में स्थायी नौकरी चाहते हैं. आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है और 17 अक्टूबर 2025 तक चलेगी. अगर फॉर्म में कोई गलती हो तो 22 अक्टूबर तक सुधार कर सकते हैं.चयन के लिए लिखित परीक्षा होगी, जो 10 दिसंबर 2025 से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खंडवा, जबलपुर, नीमच, रीवा, सागर, सतना और सीधी जैसे शहरों में आयोजित होगी.परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी मिलेगी.सूबेदार पद पर 36,200 से 1,14,800 रुपए और जबकि ASI के लिए 19,500 से 62,000 रुपए है.
आवेदन कैसे करें?
दोनों भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही है तो इंटरनेट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स मार्कशीट,फोटो, साइन तैयार रखें.
रेलवे अप्रेंटिस के लिए: rrcjaipur.in पर रजिस्टर करें.फॉर्म भरें और 10वीं-ITI डिटेल्स अपलोड करें. कोई फीस नहीं लगेगी.
MP पुलिस के लिए: MPESB की वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं.रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म सबमिट करें.फीस जनरल/OBC के लिए 560 रुपए, SC/ST के लिए 310 रुपए है.दोनों में फॉर्म भरते समय डिटेल्स सही रखें वरना रिजेक्ट हो सकता है.
क्यों हैं ये मौके खास?
रेलवे की भर्ती में एग्जाम न होने से 10वीं-ITI वालों को आसानी से ट्रेनिंग मिलेगी, जो आगे फुल-टाइम जॉब का दरवाजा खोलेगी.वहीं MP पुलिस में 12वीं पासों को अच्छी सैलरी और इज्जत वाली नौकरी मिलेगी.कुल 2,662 पदों पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं.देर न करें.ज्यादा डिटेल्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट्स चेक करें. सरकारी नौकरी का सपना सच करने का समय आ गया है.