ट्रक सुधार रहे मैकेनिक पर चढ़ा दूसरा ट्रक, मौत: गुना के नानाखेड़ी में नीचे लेटकर कर रहे थे रिपेयरिंग; CCTV में कैद हुई घटना – Guna News

ट्रक सुधार रहे मैकेनिक पर चढ़ा दूसरा ट्रक, मौत:  गुना के नानाखेड़ी में नीचे लेटकर कर रहे थे रिपेयरिंग; CCTV में कैद हुई घटना – Guna News



मृतक ओमप्रकाश कुशवाह। फाइल फोटो।

गुना के नानाखेड़ी इलाके में शनिवार को एक सड़क हादसे में मैकेनिक की मौके पर ही मौत हो गई। वह ट्रक के नीचे लेटकर उसकी मरम्मत कर रहे थे, तभी पास में खड़ा एक दूसरा ट्रक अचानक चल पड़ा और उनके ऊपर चढ़ गया। यह पूरी घटना वहां लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गई।

.

ट्रक सुधारते समय हुआ हादसा

मृतक की पहचान 45 वर्षीय ओमप्रकाश कुशवाह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से शिवपुरी जिले के रहने वाले थे। वे पिछले 15 वर्षों से गुना में रह रहे थे और नानाखेड़ी इलाके में अपनी दुकान के पास एक गुमठी में ही रहते थे। शनिवार दोपहर करीब 12 बजे ओमप्रकाश न्यू सिटी कॉलोनी में पुलिया के पास एक ट्रक की मरम्मत कर रहे थे।

वह ट्रक के नीचे लेटकर काम कर रहे थे, तभी पास में खड़ा एक अन्य ट्रक अचानक आगे बढ़ा और उनके ऊपर से गुजर गया। ट्रक का पहिया सीधा उनके शरीर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव भेजा अस्पताल

घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओमप्रकाश को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और शव का पोस्टमॉर्टम कराया।

पोस्टमॉर्टम के बाद शव ओमप्रकाश के परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, हादसे की पूरी घटना की जांच CCTV फुटेज के आधार पर की जा रही है।

पत्नी से अलग गुमठी में रह रहे थे

जानकारी के मुताबिक, ओमप्रकाश कुछ समय पहले अपनी पत्नी से अलग हो गए थे और अकेले ही गुमठी में रह रहे थे। वे उसी गुमठी में खाना बनाते और सोते थे। वर्षों से वह ट्रकों की मरम्मत का काम कर अपनी आजीविका चला रहे थे।



Source link