फर्जी पुलिस गैंग ने सागर से खरीदी थी वर्दी: पुलिस विभाग की सील, फेक आईडी कार्ड पर गैंग ने साधी चुप्पी, फिर से रिमांड मांगेगी पुलिस – Gwalior News

फर्जी पुलिस गैंग ने सागर से खरीदी थी वर्दी:  पुलिस विभाग की सील, फेक आईडी कार्ड पर गैंग ने साधी चुप्पी, फिर से रिमांड मांगेगी पुलिस – Gwalior News


पुलिस द्वारा पकड़ी गई फर्जी पुलिस गैंग के सदस्य शिवम, पवन, नीरज और रविन्द्र यादव निवासी सागर।

ग्वालियर में पकड़े गए फर्जी पुलिस कर्मियों की रिमांड अवधि आज खत्म हो रही है। पुलिस उन्हें आज कोर्ट में पेश कर फिर से रिमांड मांगेगी। अब तक की पूछताछ में आरोपियों से कबूला है कि उन्होंने वर्दी सागर से खरीदी थी। हालांकि सील और फेक आईडी कार्ड के बारे में

.

पकड़े गए सभी आरोपी बेहद शातिर हैं, पुलिस को कर रहे हैं गुमराह।

पुलिस के सवाल पर साध लेता हैं चुप्पी फर्जी टीआई और गैंग के सरगना शिवम चतुर्वेदी ने चुप्पी साध रखी है। यही कारण है कि अभी उससे नई जानकारी क्राइम ब्रांच को नहीं मिली है। क्राइम ब्रांच अफसरों ने शुक्रवार को उससे नकली आईडी कार्ड व पुलिस विभाग की सील के बारे में पूछताछ की, लेकिन उसके चुप रहने से पता नहीं चला है कि उसने नकली सील व आई कार्ड कहां से लिया है। खुद को पुलिस बताकर सिलवाई वर्दी पूछताछ में पकड़े गए फर्जी टीआई शिवम चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस की खाकी वर्दी उसने सागर पुलिस लाइन के पास एक टेलर से सिलवाई थी। जब टेलर ने उससे पूछताछ की तो उसने खुद को पुलिस बताया था। टेलर का नाम और पता भी पुलिस को बताया है। अब ग्वालियर पुलिस सागर पुलिस की मदद से टेलर से वर्दी सिलवाने की बात को वेरिफाई करेगी। ऐसे समझिए पूरा मामला ग्वालियर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि शहर के नाका चंद्रबदनी निवासी वैभव पाल पुत्र संतोष सिंह पाल ने सूचना दी थी कि उनके चाचा मुकेश पाल की रजिस्ट्रार कार्यालय न्यू सिटी सेंटर के पीछे मेरी लीगल वर्कशॉप के नाम से ऑनलाइन की दुकान है। 10 दिन पहले शिवम चतुर्वेदी नामक एक युवक खुद को एसपी ऑफिस में पदस्थ टीआई बता रहा था। उसे धमकाकर दो नियुक्ति पत्र तैयार कराए। इसके बाद उसने बुधवार को फिर तीन नियुक्त पत्र बनाने के लिए कॉल किया था।

जब वैभव ने मना किया तो टीआई बनकर बात कर रहा युवक धमकाने लगा। जिस पर उसने पुलिस को सूचना दी। 1 अक्टूबर की रात को फर्जी टीआई शिवम चतुर्वेदी का उनके पास फिर से कॉल आया और फिर से तीन नियुक्ति पत्र बनवाने की मांग की। मामले की सूचना वैभव ने क्राइम ब्रांच को दी। जैसे ही शिवम व उसके साथी पवन यादव, नीरज यादव, रविन्द्र यादव आए और पकड़े गए। शनिवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश आरोपियों की रिमांड शनिवार को पूरी हो रही है। क्राइम ब्रांच की टीम शनिवार को आरोपियों को फिर से कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड मांगेगी, क्योंकि अभी गैंग से कई राज उगलवाने हैं।



Source link