पुलिस ने आरोपी को पैसे के साथ रंगेहाथ पकड़ा।
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में फर्जी रेप के मामले बनाकर फिरौती वसूलने वाले एक गिरोह का खुलासा हुआ। गुरुवार को पुलिस ने शहर के नया बस स्टैंड स्थित जय श्रीराम ट्रैवल्स ऑफिस से एक भाजपा नेता को तीस हजार रुपए की उगाही करते हुए रंगेहाथ पकड़ा।
.
चौंकाने वाली बात यह रही कि पुलिस ने आरोपी को रात में ही थाने से छोड़ दिया, जिसके बाद उसने शुक्रवार को पीड़ित के घर पहुंचकर शिकायत वापस लेने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में दोबारा पुलिस से शिकायत की है।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर छुट्टू उर्फ बृजेंद्र महाराज, संदीप राजपूत और पूना बाई चौधरी के खिलाफ बीएनएस की धारा 308(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पीड़ितों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
आरोपी तीस हजार रुपए की उगाही करते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया।
आरोपी ने साजिश कर पीड़ित से मांगे थे दो लाख
घटनाक्रम के अनुसार, धनारे कॉलोनी निवासी राजेश जैन को छुट्टू महाराज ने फोन कर अपने ट्रैवल्स ऑफिस बुलाया था। वहां पहुंचने पर उसे धमकाया गया कि महिला थाने में उसके खिलाफ रेप का केस दर्ज है और इससे बचने के लिए पैसों का इंतजाम करना होगा। इस दौरान पूना बाई चौधरी और संदीप राजपूत भी मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने राजेश से दो लाख रुपए की मांग की।
राजेश जैन ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और वकील संघ को दी। एक विशेष टीम ने जाल बिछाया। जब राजेश ने आरोपी को तीस हजार रुपए दिए, तो पुलिस ने उसे मौके पर ही रंगेहाथ दबोच लिया। आरोपी भाजपा नेता है, जिसने मुशरान वार्ड से पार्षद का चुनाव लड़ा था।
पीड़ित ने थाने पहुंच दोबारा शिकायत दर्ज कराई
हालांकि, भाजपा नेता छुट्टू महाराज को गिरफ्तारी के कुछ ही घंटों बाद थाने से छोड़ दिया गया। अगले ही दिन पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर बताया कि आरोपी अब उसके घर जाकर शिकायत वापस लेने की धमकी दे रहा है। इस घटना से पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े हो गए हैं। पीड़ित ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है और धमकी देने के संबंध में भी रिपोर्ट दर्ज कराई है।
