रोहित शर्मा टीम से बाहर जाओ… शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी का संकेत तो यही है!

रोहित शर्मा टीम से बाहर जाओ… शुभमन गिल को वनडे की कप्तानी का संकेत तो यही है!


Last Updated:

Shubman Gill new India ODI captain: सीनियर मेंस सिलेक्शन कमिटी ने अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की आगामी द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए भारत की टीम का चयन कर लिया है.

रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल नए वनडे कप्तान

नई दिल्ली: आखिरकार वही हुआ जिसकी चर्चा जोरों पर थी. रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान बना दिया गया. जैसे कभी धोनी के बाद युवा कोहली को कप्तान बनाया गया था, ठीक उसी तरह अब रोहित के बाद बागडोर युवा गिल का सौंपी गई है. 38 साल के रोहित शर्मा को हटाकर 26 साल के गिल को कप्तान बनाने की इनसाइड स्टोरी क्या है?

रोहित की जगह गिल को कप्तान बनाने के क्या मायने?
दरअसल, 19 अक्टूबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन वनडे और पांच टी-20 मैच की सीरीज के लिए आज भारतीय टीम का ऐलान किया गया. वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली तो हैं, लेकिन कप्तानी अब शुभमन गिल करेंगे. सिलेक्टर्स के इस फैसले को अगर डिकोड किया जाए तो यही लगेगा कि ये अब सिलेक्टर्स रोहित से परे देखना शुरू कर चुके हैं.



Source link