शाजापुर में 10वीं की छात्रा से रेप: आरोपी अल्लाउद्दीन ने शादी का दबाव बनाया, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज – shajapur (MP) News

शाजापुर में 10वीं की छात्रा से रेप:  आरोपी अल्लाउद्दीन ने शादी का दबाव बनाया, पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज – shajapur (MP) News



शाजापुर में एक नाबालिग छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। यह घटना 4 अक्टूबर शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे हुई। कक्षा 10वीं की छात्रा अपने घर से भीमावद ट्यूटोरियल जाने के लिए निकली थी।

.

टंकी चौराहे के पास उसे आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन मिला, जिसे छात्रा पहले से जानती थी। आरोपी ने किसी काम का बहाना बनाकर छात्रा को अपनी बाइक पर बैठाया।

आरोपी ने शादी का दबाव बनाया

इसके बाद वह छात्रा को चिल्लर डैम के पास खेत में बनी एक झोपड़ी में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसका मुंह दबाकर जान से मारने की धमकी दी और शादी का दबाव बनाया।

इसी दौरान झोपड़ी का मालिक और एक अन्य व्यक्ति वहां आते दिखे, तो आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन मौके से भाग गया। झोपड़ी मालिक धर्मेंद्र प्रजापति और पंकज भिलाला ने छात्रा से बात की और उसके पिता से मोबाइल पर संपर्क करवाया। परिजन छात्रा को लेकर कोतवाली थाने पहुंचे।

आरोपी की तलाश जारी

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष वाघेला ने बताया कि पुलिस ने शनिवार रात 8 बजे करीब आरोपी हशीर उर्फ अल्लाउद्दीन के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।



Source link