इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर में आग लगा दी।
सिवनी जिले के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र में देर रात एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी, कुछ ही देर में जलकर खाक हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज क
.
सिवनी की ओर से बगदरी जा रहे दो युवक जाम ग्राम के समीप पहुंचे, तभी उनकी बाइक डंपर से टकरा गई। इस हादसे में बगदरी निवासी विकास (18) पिता प्रेम नारायण उइके की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, संदीप (15) उइके पिता प्रेमचंद उइके गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल युवक का इलाज जारी है।
डंपर चालक मौके से फरार हो गया
दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने डंपर में आग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल वाहन मौके पर पहुंचे, लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही डंपर पूरी तरह जल चुका था।
पुलिस ने मृतक विकास के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। घायल संदीप को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फरार डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
लखनवाड़ा थाना प्रभारी चंद्रकिशोर सिरामे ने बताया कि पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। डंपर मे आग लगाने वाले लोगों की पहचान करने का भी प्रयास किया जा रहा है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।