मोहन ढाकले/बुरहानपुर. दीपावली करीब है और हर घर में सफाई का दौर शुरू हो चुका है. लोग सबसे पहले बड़ी-बड़ी चीज़ें जैसे अलमारी, पंखे, फर्नीचर वगैरह साफ कर लेते हैं, लेकिन छोटी-छोटी चीजें अकसर नजरअंदाज हो जाती हैं. खासकर घर के मंदिर में रखा शंख, जो भगवान की पूजा में बेहद खास माना जाता है.
एक्सपर्ट की राय
लोकल 18 की टीम ने जब बुरहानपुर के शंख व्यवसायी राधेश्याम राठौर से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि शंख को साफ करना बिल्कुल आसान है. अक्सर लोग शंख में पानी या चावल रखते हैं, जिसकी वजह से वो अंदर से खराब हो जाता है या उस पर दाग-धब्बे जम जाते हैं. इसके अलावा घर की धूल भी उसकी चमक बिगाड़ देती है. लेकिन घबराने की जरूरत नहीं आपके घर की किचन में मौजूद चीज़ों से ही शंख चमक उठेगा.
1. नींबू, डिटर्जेंट पाउडर, गरम पानी
सबसे आसान और असरदार तरीका है नींबू का रस. आपको बस नींबू का रस लेना है, उसमें थोड़ा-सा डिटर्जेंट पाउडर मिलाना है और फिर उसमें गरम पानी डालकर एक घोल तैयार करना है. इस मिश्रण को शंख पर चारों तरफ अच्छे से लगा दीजिए और 10-15 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद गरम पानी से धोकर साफ कपड़े से पोंछ लीजिए. शंख तुरंत चमक उठेगा.
2. बेकिंग सोडा, सेंधा नमक
घर में अगर बेकिंग सोडा और सेंधा नमक है तो शंख की सफाई और आसान हो जाएगी. एक कटोरे में गरम पानी लीजिए, उसमें बेकिंग सोडा और सेंधा नमक डालकर पेस्ट बना लीजिए. इसे शंख पर लगाकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. उसके बाद सूती कपड़े से रगड़कर साफ करें और फिर गरम पानी से धो लें. इससे शंख बिल्कुल नया जैसा चमकने लगेगा.
3. टूथपेस्ट
हैरान मत होइए! आपके बाथरूम में रखा टूथपेस्ट भी शंख को चमकाने का आसान जुगाड़ है. शंख पर टूथपेस्ट लगाकर हल्के हाथों से सूती कपड़े से पोंछ लीजिए. कुछ ही देर में शंख का पुराना ग्लो वापस आ जाएगा.
तो अब देर किस बात की?
दीपावली से पहले जब आप घर की सफाई कर रहे हैं, तो मंदिर के शंख को मत भूलिए. इन आसान टिप्स से आपका शंख न सिर्फ साफ होगा बल्कि उसमें ऐसी चमक आएगी कि देखते ही मन खुश हो जाएगा.