मंदसौर में फसल मुआवजे को लेकर ट्रैक्टर रैली: अपर्याप्त राशि के विरोध में कांग्रेस का गांधी चौराहे से कलेक्टर भवन तक होगा प्रदर्शन – Mandsaur News

मंदसौर में फसल मुआवजे को लेकर ट्रैक्टर रैली:  अपर्याप्त राशि के विरोध में कांग्रेस का गांधी चौराहे से कलेक्टर भवन तक होगा प्रदर्शन – Mandsaur News


मंदसौर में जिला कांग्रेस कमेटी 6 अक्टूबर 2025 को एक ट्रैक्टर रैली का आयोजन करेगी। यह रैली गांधी चौराहे से कलेक्टर भवन तक निकाली जाएगी। इसका उद्देश्य हाल ही में हुई अत्यधिक बारिश से फसलों को हुए नुकसान के लिए अपर्याप्त मुआवजा राशि और फसल बीमा की मांगो

.

जिले में भारी बारिश के कारण किसानों की फसलों को व्यापक क्षति हुई है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर ने राज्य सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे को अपर्याप्त बताया है। उन्होंने कहा कि 500-700 रुपए प्रति बीघा की दर से दिया गया मुआवजा किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए पर्याप्त नहीं है।

दोपहर 12 बजे गांधी चौराहे पर एकत्रित होने की अपील श्री गुर्जर ने जिले के किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे गांधी चौराहे पर एकत्रित हों। उन्होंने कलेक्टर भवन तक निकलने वाली इस ट्रैक्टर रैली में बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है, ताकि किसानों की मांगों को सरकार तक प्रभावी ढंग से पहुंचाया जा सके।

कांग्रेस का कहना है कि यह संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक किसानों को उनकी सोयाबीन और मूंगफली जैसी फसलों का उचित मुआवजा और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद सुनिश्चित नहीं हो जाती। जिला कांग्रेस कमेटी किसानों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है।



Source link