RSS का पथ संचलन आज, 5 जगहों से निकलेगा: रतलाम में सैलाना बस स्टैंड पर जुटेंगे करीब 20 हजार स्वयंसेवक – Ratlam News

RSS का पथ संचलन आज, 5 जगहों से निकलेगा:  रतलाम में सैलाना बस स्टैंड पर जुटेंगे करीब 20 हजार स्वयंसेवक – Ratlam News


RSS का पथ संचलन आज, 5 जगहों से निकलेगा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर 5 अक्टूबर को शहर में पांच स्थानों से पथ संचलन निकाला जाएगा। पथ संचलन का महासंगम सैलाना बस स्टैंड स्थित महाराणा प्रताप चौराहे पर होगा। संचलन में 20 हजार स्वयंसेवकों को शामिल होने की संभावना है।

.

पांचों उपनगर में रविवार दोपहर 3.30 बजे स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण होगा। यहां अतिथियों एवं संघ के पदाधिकारियों का उद्बोधन एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। इसके बाद शाम 6 बजे अपने-अपने स्थानों से संचलन शुरू होगा।

शाम 6.30 बजे महाराणा प्रताप चौराहे पर दो तरफ से 8-8 पंक्तियों वाला संचलन और एक तरफ से 4 पंक्तियों वाला संचलन आएगा। इनका यहां महासंगम होगा। यहां से स्वयंसेवक 20 की पंक्ति में निकलेंगे और पोलो ग्राउंड तक पहुंचेंगे। यहां समापन होगा।

यह भी जाने

  • जैन स्कूल सागोद रोड व सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर से निकलने वाले संचलन का शहीद चौंक पर संगम होगा।
  • 80 फीट रोड दशहरा मैदान व आईटीआई रोड से निकलने वाले संचलन का संगम राम मंदिर पर होगा।
  • सेठिया मैरिज गार्डन से निकलने वाले संचलन का महासंगम सैलाना बस स्टैंड पर महाराणा प्रताप प्रतिमा के यहां होगा।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा तैयार किया रुट चार्ट।

20 की पंक्ति में आगे बढ़ेंगे स्वयंसेवक सभी जगह से 4-4 की पंक्ति में संचलन शुरू होगा। शहीद चौक वाले संगम पर 8 पंक्ति तो राम मंदिर के संगम पर भी 8 पंक्ति हो जाएगी। जब यह दोनों 8-8 की पंक्ति वाले संचलन और सेठिया मैरिज गार्डन से निकलने वाला 4 पंक्ति वाला संचलन सैलाना बस स्टैंड पर मिलेगा तो यहां से 20 की पंक्ति में स्वयंसेवक कदमताल मिलाते हुए आगे बढ़ेंगे। प्रत्येक स्थान से निकलने वाले संचलन घोष की धुन कदमताल करेंगे ।

इन पांच स्थानों से निकलेगा संचलन

  • विक्रम उपनगर – सेठिया मेरिज गार्डन में एकत्रीकरण। यहां से रत्नेश्वर रोड, हनुमान बाग, मोचीपुरा, सूरजपोल, महलवाड़ा ,नगर निगम, कॉलेज रोड, लोकेंद्र टॉकीज, महाराणा प्रतिमा सैलाना बस स्टैंड संगम।
  • हनुमान उपनगर – जैन स्कूल सागोद रोड पर एकत्रीकरण। यहां से जैन स्कूल, चांदनी चौक, चौमुखी पुल, बजाज खाना, रानी जी का मंदिर से नाहरपुरा होते हुए शहीद चौक पर संगम।
  • रविदास उपनगर – सरस्वती शिशु मंदिर काटजू नगर में एकत्रीकरण। यहां से जैन स्कूल, सूरज हॉल, हाट की चौकी, सूर्य मुखी हनुमान मंदिर, गोपाल गोशाला, तोपखाना, हरदेव लाला की पीपली, रानी जी का मंदिर से शहीद चौक पर संगम।
  • प्रताप उपनगर – 80 फीट रोड पर एकत्रीकरण। यहां से शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर मुख्य मार्ग होते हुए राम मंदिर संगम होते हुए सैलाना बस स्टैंड पर संगम।
  • अंबेडकर उपनगर – आईटीआई मैदान में एकत्रीकरण। यहां से अलकापुरी भारत माता चौराहा होते हुए अंबे माता चौक, विनोबा नगर, जवाहर नगर, अंबेडकर नगर होते हुए राम मंदिर संगम होते हुए सैलाना बस स्टैंड पर संगम।

रुट डायवर्जन एवं वाहन पार्किंग व्यवस्था

  • बंजली से राम मंदिर की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 4 बजे से 4 बजे से मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • वरोठ माता मंदिर से बाजना बस स्टैंड की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 4 बजे से मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • करमदी से संत रविदास चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 4 बजे से मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • प्रताप नगर पुलिया से फव्वारा चौक की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 4 बजे से मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • दिलबहार चौराहा से दो बत्ती की ओर आने वाले सभी प्रकार के लोडिंग एवं हेवी व्हीकल का शाम 4 बजे से मार्ग परिवर्तित रहेगा।
  • पार्किंग की व्यवस्था बीमा अस्पताल परिसर, सैठिया मैरिज गार्डन, जैन स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, आईटीआई मैदान, 80 फिट मेला ग्राउंड व कॉन्वेंट तिराहा SBI ब्रांच पर रहेगी।



Source link