Last Updated:
मारुति सुजुकी ने जीएसटी 2.0 सुधार के बाद सेल्स में उछाल के साथ दुनिया की 9वीं सबसे वैल्यूएबल कार निर्माता कंपनी बनकर फोक्सवैगन और फोर्ड को पीछे छोड़ा है.
नई दिल्ली. मारुति सुजुकी, भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी, सफलता का एक नया चैप्टर लिख रही है. कंपनी की सेल्स में जबरदस्त उछाल आया है जब 22 सितंबर को जीएसटी 2.0 सुधार लागू किए गए, जिससे इसकी बिक्री और मार्केट परफॉर्मेंस में काफी सुधार हुआ है.
इसके अलावा अब कंपनी ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है- दुनिया की 9वीं सबसे वैल्यूएबल कार निर्माता कंपनी बन गई है, ये पहली बार है जब किसी भारतीय कार निर्माता ने इस इस प्रेस्टीजियस क्लब में एंटर किया है. पहली बार किसी भारतीय कार निर्माता कंपनी ने मार्केट वैल्यूएशन के आधार पर इस लिस्ट में जगह बनाई है जो अपने आप में ऐतिहासिक है. जापान की सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन की भारतीय सहायक कंपनी, मारुति सुजुकी, अब अंतरराष्ट्रीय ऑटोमोटिव दिग्गजों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
सुजुकी मोटर से भी निकली आगे
सितंबर 2025 के अंत में, मारुति सुजुकी का मार्केट कैपिटल ₹5.03 ट्रिलियन (₹5,03,044.12 करोड़) तक पहुंच गया, जो लगभग 56.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है. इस वैल्यूएशन ने इसे फोक्सवैगन एजी (54.3 बिलियन अमेरिकी डॉलर) और फोर्ड मोटर कंपनी (47.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर) जैसे ग्लोबल लीडर्स से आगे रखा है.