Last Updated:
Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya: हिंदी को बढ़ावा देने के लिए करोड़ों खर्च करके बने अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय में हिंदी पीजी कोर्स में सिर्फ चार एडमिशन हुए हैं.
Atal Bihari Vajpayee Hindi Vishwavidyalaya : मध्य प्रदेश के भोपाल में अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी की स्थापना साल 2011 में हुई थी. इसका उद्देश्य हिंदी भाषा को बढ़ावा देना था. लेकिन एकेडमिक सेशन 2025-26 में एमए हिंदी में सिर्फ चार स्टूडेंट्स ने एडमिशन लिया है. वहीं, 18 कोर्स में शून्य एडमिशन हुए हैं. जिसमें पीजी के नौ, यूजी के दो और सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के सात कोर्स शामिल हैं.
यूनिवर्सिटी अक्टूबर 2020 में करीब पांच करोड़ रुपये खर्च से नवनिर्मित बिल्डिंग में शिफ्ट हुई थी. साथ ही सुविधाओं और टीचर्स पर भी लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं. लेकिन स्टूडेंट्स की संख्या बढ़ने की बजाए घट ही रही है.
1800 सीटों पर सिर्फ 174 एडमिशन
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी यूनिवर्सिटी में इस साल 1800 सीटों पर सिर्फ 174 एडमिशन हुए हैं. यह संख्या यूनिवर्सिटी की क्षमता का मात्र 9.6 प्रतिशत है.शिक्षकों की बात करें तो साल 2023 में 13 नियमित शिक्षकों की भर्ती हुई थी. जिनका वेतन करीब एक लाख रुपये तक है. साथ ही 22 गेस्ट फैकल्टी पदस्थ हैं. जिन्हें करीब 33 हजार रुपये महीने मानदेय मिलता है. यूनिवर्सिटी में अब नियमित शिक्षकों के साथ दो हॉस्टल और स्टूडेंट्स के लिए बस सुविधा भी शुरू कर दी गई है. फिर भी स्टूडेंट्स की संख्या लगातार घट रही है.
इन कोर्स कें शून्य प्रवेश
यूनिवर्सिटी के 27 पीजी कोर्स में कुल 63 स्टूडेंट हैं. इसके साथ 11 यूजी कोर्स में 99 और सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में 12 स्टूडेंट हैं. इसके अलावा 11 ऐसे कोर्स हैं, जिनमें सिर्फ एक-एक ही एडमिशन हुए हैं.
- एमए (अर्थशास्त्र)
- एमए (इतिहास)
- एमए (भूगोल)
- एमएससी (गणित)
- एमएससी (पर्यावरण)
- एमएफएससी
- एमकाम
- एमबीए
- एमए (गाइडेंस एंड काउंसलिंग)
- यूजी स्तर पर:
- बीए योग
- बीएससी (आधारभूत विज्ञान)
- डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सों में:
- पंचकर्म
- योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा
- मत्स्य एवं मात्स्यिकी
- नाट्यशास्त्र एवं रंगमंच
- लोकसंगीत
- डीसीए
- पीजीडीसीए
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें
प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें