भोपाल के करीब 40 इलाकों में मंगलवार को 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा।
.
जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें निशातपुरा, आरिफ नगर, चाणक्यपुरी, नारियल खेड़ा, मिनाल, गौतम नगर, जेके रोड, नरेला शंकरी, फिरदोश नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। ऐसे में बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।
इन इलाकों में पड़ेगा असर
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक रजत नगर, विवेकानंद नगर, साउथ एवेन्यू, ग्रीन सिटी त्रिलंगा, आकाश गंगा, सहकारी परिसर, त्रिलोकचन नगर, इशान ग्रांड कॉलोनी, गुंज नगर एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक निशातपुरा, आरिफ नगर, चौकी इमामवाड़ा, नूरमहल रोड, कुम्हारपुरा एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फिरदोश नगर, शीतला नगर, श्री नगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा, पीजीबीटी रोड, गौतम नगर, संत कंवरराम कॉलोनी एवं आसपास।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पातरा रोड, भारत टॉकीज चौराहा, अल्पना तिराहा, गुरुद्वारा रोड, मिनाल, चाणक्यपुरी, दुर्गेश विहार, जेके रोड, गीत गणेश, आदित्य परिसर, नैनागिरी, छत्रसाल नगर, नरेला शंकरी, श्रवणकांत कॉलोनी, अर्चना कैम्पस, बालाजी नगर, राज सम्राट कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।