छिंदवाड़ा में मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार पर लोकायुक्त की सख्ती जारी है। लगभग हर दूसरे दिन प्रदेश के किसी न किसी जिले में रिश्वतखोर अधिकारी या कर्मचारी लोकायुक्त की जाल में फंस रहे हैं। ताजा मामला छिंदवाड़ा जिले के जुन्नादेव का है, जहां महिला एवं बाल व
.
लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर पकड़ा सूत्रों के अनुसार, शिकायतकर्ता ने लोकायुक्त जबलपुर में शिकायत की थी कि परियोजना अधिकारी फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में रिश्वत की मांग कर रही हैं। शिकायत की पुष्टि होने पर लोकायुक्त ने सोमवार को ट्रैप कार्रवाई की। योजना के तहत शिकायतकर्ता ने आरोपी अधिकारी को तय राशि दी, जैसे ही उन्होंने रुपए लिए, टीम ने मौके पर दबिश देकर सीमा पटेल को पकड़ लिया।
घटना के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोकायुक्त टीम ने आरोपी अधिकारी के कार्यालय से संबंधित दस्तावेज और अन्य सामग्री भी जब्त की है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम आरोपी को पूछताछ के लिए अपने साथ जबलपुर ले गई है।लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद जिले के अन्य विभागों में भी हलचल मची हुई है।