सचिन-लक्ष्मण-विराट ने जो किया वो वैभव सूर्यवंशी ने भी कर दिखाया, अलर्ट पर AUS

सचिन-लक्ष्मण-विराट ने जो किया वो वैभव सूर्यवंशी ने भी कर दिखाया, अलर्ट पर AUS


नई दिल्ली. जब-जब कंगारुओं की ज़मीन पर भारतीय बल्ला गरजा है, तब-तब क्रिकेट के इतिहास की किताबों में नए पन्ने जुड़े हैं. सचिन ने मेलबर्न की भीड़ को खड़े होकर सलाम करने पर मजबूर किया, विराट ने गाबा और पर्थ में अपनी जिद से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों को पसीना ला दिया, और लक्ष्मण…उसने तो सिडनी और कोलकाता दोनों को क्रिकेट का कविता बना दिया. सचिन ने किया था शुरुआत, विराट ने उसे परंपरा बनाया, और लक्ष्मण ने तो पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ख्वाबों में भी खौफ देना सिखा दिया.

और अब…वैभव सूर्यवंशी, एक नया नाम, लेकिन इरादे पुराने दिग्गजों जैसे मज़बूत. ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचों पर जब बाकी लड़खड़ा जाते हैं, वैभव की बैटिंग में दिखती है गज़ब की ठहराव, क्लास और कॉन्फिडेंस. क्या यह वही शुरुआत है, जहाँ से एक और महान बल्लेबाज़ की कहानी लिखी जाएगी?

सचिन लक्ष्मण विराट जैसे वैभव ने की है शुरुआत

ऑस्ट्रेलिया में वैभव सूर्यवंशी के बैट से निकला हर चौका गूंज रहा है ये लड़का अलग है, हर रन चीख-चीखकर कह रहा है “तैयार हो जाओ, क्रिकेट को मिलने वाला है अगला बड़ा सितारा. अंडर-19 में वैभव सूर्यवंशी के रेड बॉल क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 221 रन बनाए हैं, इसमें 12 छक्के और 23 चौके शामिल है. वह अभी भी ऑस्ट्रेलिया में हैं, जहां 7 अक्टूबर से इंडिया ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए दूसरा मल्टी डे मैच खेला जाएगा. ये भारतीय अंडर-19 टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का आखिरी मैच होगा.अभी वैभव ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है, वह मात्र 14 साल के हैं. मल्टी डे मैचों में आप उनके रिकॉर्ड देखोगे तो समझ आएगा कि क्यों कह रहे हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया पसंद है. वैभव सूर्यवंशी ने अभी तक अपने करियर में 5 मल्टी डे मैच (अंडर-19 में) खेले हैं. इसमें से 3 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है और 2 इंग्लैंड के खिलाफ. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वैभव ने 55.25 की एवरेज से 221 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 22.50 का है.

वीवीएस के नक्शेकदम पर वैभव 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड को देखकर लगता है कि वैभव को भी कंगारू टीम उतनी ही रास आती है, जितनी सचिन और लक्ष्मण को आती थी. टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए. लक्ष्मण ने अंडर-19 लेवल पर मल्टी डे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110.50 की औसत से 441 रन बनाए. वैभव सूर्यवंशी को देखकर लगता है कि वह भी इन दिग्गजों की राह पर है. हालांकि अभी अंडर-19 में है लेकिन जिस तरह उनका प्रदर्शन रहा है उससे पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में वह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी धूम मचाते हुए दिखेंगे.

पूत के पांव पालने में आए नजर 

पिछले साल अंडर-19 टीम में डेब्यू करने वाले वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के आलावा इंग्लैंड के साथ मल्टी डे मैच खेले हैंअंडर-19 मल्टी डे मैच में वैभव ने अभी तक 2 शतक जड़े हैं, दोनों ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम के खिलाफ ही लगाए हैं. उन्होंने इस दौरे के पिछले युथ टेस्ट में 113 रन बनाए थे. 86 गेंदों में खेली इस पारी में उन्होंने 8 छक्के और 9 चौके लगाए थे. इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भारत में शतक लगाया था.वैभव ने अंडर-19 रेड बॉल क्रिकेट में कुल 15 छक्के जड़े हैं, जिसमें से 12 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और सिर्फ 3 इंग्लैंड के खिलाफ मारे हैं. इसके आलावा 14 साल के बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 23 चौके भी लगाए हैं.



Source link