MP News Live 06 October: सीएम डॉ. मोहन यादव का जबलपुर दौरा रद्द, आज छिंदवाड़ा कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात!

MP News Live 06 October: सीएम डॉ. मोहन यादव का जबलपुर दौरा रद्द, आज छिंदवाड़ा कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात!


Live now

Last Updated:

MP News Live: मध्यप्रदेश के हर कोने से ताजा खबरों के लिए News18 से जुड़े रहें. यहां आपको राजनीतिक हलचल, क्राइम, प्राकृतिक आपदाएं, स्थानीय विकास तक हर क्षेत्र की बड़ी से बड़ी और छोटी से छोटी खबरें मिलेंगी.

MP LIVE

MP LIVE: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का प्रस्तावित जबलपुर दौरा अब निरस्त कर दिया गया है. अब मुख्यमंत्री छिंदवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र का दौरा करेंगे.

जानकारी के अनुसार, सीएम डॉ. मोहन यादव परासिया में विभिन्न ग्रामों का भ्रमण करेंगे और वहां कफ सिरप से प्रभावित परिवारों के घर जाकर मुलाकात करेंगे. मुख्यमंत्री इन परिवारों से सीधे संवाद करेंगे और प्रशासनिक स्तर पर की गई कार्रवाई की जानकारी भी लेंगे.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह दौरा संवेदनशीलता और मानवीय पहल से जुड़ा है. प्रदेश सरकार ने पहले ही “कोल्ड रीफ कफ सिरप” पर बैन लगाते हुए इसकी बिक्री रोकने के निर्देश दिए थे.

परासिया के कार्यक्रम में सीएम के साथ स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे.

homemadhya-pradesh

सीएम डॉ. मोहन यादव आज छिंदवाड़ा कफ सिरप से प्रभावित परिवारों से करेंगे मुलाकात



Source link