भोपाल. मध्यप्रदेश में रविवार को भी तेज बारिश का दौर जारी रहा. वहीं विदाई के बीच प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, बैतूल, सीहोर, शाजापुर, गुना, श्योपुर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, सतना, सिवनी और बालाघाट सहित 15 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर देखा गया. इस दौरान बैतूल में सबसे ज्यादा 2.25 इंच से बारिश रिकॉर्ड हुई. वहीं श्योपुर और सिवनी में करीब 1.5 इंच पानी गिरा तो रायसेन में 1 इंच तेज बारिश हुई. ऐसे में जिला अस्पताल परिसर और मुख्य मार्ग पर पानी भर गया.
राजधानी भोपाल में शाम होते ही तेज बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसके बाद करीब 4 घंटे तक मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी रहा. भोपाल में तेज बारिश के चलते शहर के नए व पुराने इलाकों में जल भराव की स्थिति देखी गई वहीं भोपाल के कोलार, कलियासोत और भदभदा जैसे प्रमुख डेम के गेट भी खोले गए हैं. साथ ही तेज बारिश से भोपाल-इंदौर हाईवे रोड पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आयी. बता दें, भोपाल में मानसून की विदाई से पहले तेज बारिश का दौर जारी है.
जाने कैसा रहेगा मौसम का हाल
हल्की बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, अलीराजपुर, बड़वानी, धार, झाबुआ, इंदौर, देवास, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सागर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, मंडला, डिंडोरी, मैहर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर
तापlमान का ताजा हाल
अधिकतम तापमान: नौगांव (छतरपुर) – 36.4°C (सबसे ज्यादा), ग्वालियर – 34.2°C, नौगांव (छतरपुर) – 33.8°C, सतना – 33.4°C, श्योपुर/रतलाम/दमोह – 33°C
न्यूनतम तापमान: राजगढ़/पचमढ़ी (नर्मदापुरम) – 19.8°C (सबसे कम), धार – 20.4°C, खंडवा/खरगोन – 21°C, नौगांव (छतरपुर) – 21.3°C, इंदौर – 21.5°C
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
ग्वालियर – 34.2°C
भोपाल – 30°C
जबलपुर – 32.2°C
उज्जैन – 32°C
इंदौर – 30.5°C