आउट होते ही अंपायर पर गुस्सा हुए वैभव सूर्यवंशी, AUS के खिलाफ मैच में खोया आपा

आउट होते ही अंपायर पर गुस्सा हुए वैभव सूर्यवंशी, AUS के खिलाफ मैच में खोया आपा


Last Updated:

IND U 19 vs AUS U 19: मैके में हेनिल पटेल और खिलन पटेल की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 135 पर ऑलआउट, भारत अंडर-19 ने सात विकेट पर 144 रन बनाकर नौ रन की बढ़त ली.

वैभव सूर्यवंशी अंपायर पर बिफरे

मैके (ऑस्ट्रेलिया): हेनिल पटेल और खिलन पटेल की अगुवाई में अनुशासित गेंदबाजी प्रदर्शन से भारत अंडर-19 टीम ने मंगलवार को यहां दूसरे युवा टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 को 135 रन पर ऑलआउट करने के बाद पहली पारी में सात विकेट गंवाकर नौ रन की मामूली बढ़त हासिल कर ली.

भारत की भी शुरुआत खराब रही और टीम ने सातवें ओवर में 41 रन तक तीन विकेट गंवा दिए. पिछले टेस्ट में 86 गेंद में 113 रन की पारी खेलने वाले प्रतिभाशाली वैभव सूर्यवंशी 14 गेंद में 20 रन बनाकर चार्ल्स लैचमंड की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया.



Source link