धोनी बने पायलट, लेकिन नहीं उड़ा पाएंगे विमान, फिर क्‍यों दी गई डिग्री?

धोनी बने पायलट, लेकिन नहीं उड़ा पाएंगे विमान, फिर क्‍यों दी गई डिग्री?


Last Updated:

MS Dhoni News: महेंद्र सिंह धोनी पहले ही अपने बल्‍ले से भारत के लिए झंडे गाड़ चुके हैं. अब उन्‍होंने अपनी काबिलियत में एक नई तकनीक को भी एड कर लिया है. माही अब डीजीसीए अप्रूव्‍ड ड्रोन पायलट बन गए हैं.

धोनी को पायलट की डिग्री मिल गई है.

नई दिल्‍ली. महेंद्र सिह धोनी भले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके हो लेकिन अभी भी वो खबरों में छाए रहते हैं. क्‍या आपको पता है कि माही अब पायलट बनने वाले हैं. धोनी पैसेंजर प्‍लेन या फाइटर प्‍लेन उड़ाने वाले पायलट नहीं बने हैं. दरअसल, धोनी ने डीजीसीए अप्रूवड डोन पायलट की ट्रेनिंग पूरी कर ली है. 44 साल के धोनी ने साल 2019 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया था. मौजूदा वक्‍त में वो केवल आईपीएल में सक्रिय हैं.

धोनी अब उड़ा पाएंगे ड्रोन
चेन्नई स्थित एक कंपनी के DGCA अप्रूवड रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गनाइजेशन (RPTO) में अपना ड्रोन पायलट प्रशिक्षण पूरा कर लिया है. कठोर ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करने के बाद धोनी अब ड्रोन उड़ाने के लिए प्रमाणित हो गए हैं. यह ट्रेनिंग सर्टिफाइड और सुरक्षित ड्रोन संचालन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिसमें सैद्धांतिक ग्राउंड क्‍लास के साथ-साथ सिमुलेटर और वास्तविक ड्रोन पर गहन व्यावहारिक उड़ान सत्र भी शामिल हैं.

धोनी ने कम समय में सीख लिया ड्रोन उड़ाना
धोनी की उपलब्धि के बारे में बात करते हुए गरुड़ एयरोस्पेस के संस्थापक और सीईओ अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा, “हमारे ब्रांड एंबेसडर और निवेशक, एमएस धोनी का व्यक्तिगत रूप से ट्रेनिंग लेना और पायलट के रूप में प्रमाणित होना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. उन्होंने इसे बहुत जल्दी सीख लिया और सीखने पर बेहद ध्यान केंद्रित किया. ड्रोन उद्योग में क्रांति लाने के हमारे मिशन में उनका अटूट विश्वास पूरी टीम के लिए प्रोत्साहन का एक बड़ा स्रोत है.”

क्‍या बोले धोनी?
जयप्रकाश ने कहा, “माही भाई एक प्रेरणा हैं, और उनका व्यावहारिक दृष्टिकोण उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता और इस क्षेत्र में कौशल और इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता को और पुष्ट करता है.” महेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि उन्होंने गरुड़ एयरोस्पेस के साथ अपना डीजीसीए ड्रोन पायलट प्रमाणन कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

धोनी बने पायलट, लेकिन नहीं उड़ा पाएंगे विमान, फिर क्‍यों दी गई डिग्री?



Source link