Last Updated:
उमारिया के 116 आंगनवाड़ी केंद्रों को LED टीवी और RO मशीनें मिलीं, लेकिन बिजली न होने से ये बेकार हैं. योजना की नाकामी से ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की उम्मीदें टूटीं.
मध्य प्रदेश के उमारिया जिले में सरकार की ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ योजना के तहत 116 आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक LED टीवी और पानी साफ करने वाली RO मशीनें बांटी गई हैं. ये सुनकर आपको अच्छा लगेगा कि आंगनवाड़ी केंद्र ये नई सुविधाएं पाकर कितना खुश हुए होंगे. लेकिन असल में इन 116 आंगनवाड़ी केंद्रों में से किसी में भी बिजली का कनेक्शन नहीं है! यानी ये टीवी और वॉटर फिल्टर दीवार पर सजावटी सामान की तरह टंगे रहने के अलावा किसी काम के नहीं हैं. यह खबर उन लाखों ग्रामीण महिलाओं और बच्चों की उम्मीदों पर पानी फेरती है, जो इन केंद्रों से पोषण और शुरुआती शिक्षा की उम्मीद रखते हैं.
एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार की ‘मिशन सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0’ योजना का मकसद आंगनवाड़ी केंद्रों को आधुनिक बनाना है. इन केंद्रों में 6 साल से कम उम्र के बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को पोषण, शुरुआती देखभाल और शिक्षा दी जाती है. योजना के तहत केंद्रों को LED टीवी दिए गए हैं, ताकि माताओं को पोषण के बारे में वीडियो के जरिए सिखाया जा सके. साथ ही, RO मशीनें पानी को शुद्ध करने के लिए हैं. उमारिया जिले में कुल 786 आंगनवाड़ी केंद्र हैं, लेकिन सिर्फ 322 में बिजली है. फिर भी, इन 116 ‘सक्षम आंगनवाड़ी केंद्रों’ को चुना गया और सामान बांटा गया.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐपया वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें