बैतूल में 131 मेडिकल स्टोर्स की जांच, दो सील: कोल्ड्रिफ सिरप 13 साल से जिले में नहीं बिका – Betul News

बैतूल में 131 मेडिकल स्टोर्स की जांच, दो सील:  कोल्ड्रिफ सिरप 13 साल से जिले में नहीं बिका – Betul News


बैतूल में संदिग्ध कफ सिरप ‘Coldrif’ से बच्चों की मौत के मामलों के बाद जिला प्रशासन अलर्ट पर है। कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर मंगलवार को जिले की 131 दवा दुकानों और एजेंसियों की जांच की गई है। इस दौरान दो मेडिकल स्टोर सील किए गए, जबकि यह साम

.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज हुरमाड़े ने दवा दुकानों की सूची प्रशासन को सौंपी थी। इसके बाद सभी अनुविभागीय अधिकारियों (एसडीएम) को टीम बनाकर जांच के निर्देश दिए गए। तहसीलदार, नायब तहसीलदार और बीएमओ के नेतृत्व में जिलेभर में संयुक्त जांच अभियान चलाया गया।

एसडीएम अभिजीत सिंह के नेतृत्व में बैतूल में मेडिकल एजेंसियों और दुकानों की गहन जांच हुई। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि ‘Coldrif’ सिरप की जिले में न तो कोई एजेंसी है और न ही पिछले 13 वर्षों से इसकी बिक्री हुई है।

आमला ब्लॉक के बोरदेही क्षेत्र में बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे की टीम ने जांच के दौरान दो मेडिकल स्टोर सील किए। इनमें जगन्नाथ यदुवंशी का दुकान/क्लिनिक भी शामिल है। यह कार्रवाई जामुन बिछुआ गांव के मृतक बालक गर्मित की मां फूलकली की शिकायत के आधार पर की गई। इसके अलावा मोहबे का क्लिनिक और लैब सील किया गया है। वह बगैर अनुमति लैब और क्लिनिक चला रहा था।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में किसी भी प्रकार का प्रतिबंधित सिरप पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की संयुक्त टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं।

देखिए तस्वीरें…



Source link