दंपती ने भोपाल में सुसाइड का प्रयास किया था।
भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के सामने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुना के दंपती पर FIR दर्ज की गई है। भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उन पर शासकीय कार्य में बाधा की धारा
.
बता दें कि गुना की विंध्याचल कॉलोनी के रहने वाले देवकीनंदन सोनी का सराफा बाजार स्थित किराए की दुकान के लिए दुकान मालिक से विवाद चल रहा है। देवकीनंदन सोनी ने SP ऑफिस में आवेदन सौंपा था। वहीं दुकान मालिक महिला ने भी SP को ज्ञापन सौंपकर शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि देवकीनंदन सोनी ने उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया है। न ही वह किराया दे रहा है और न ही दुकान खाली कर रहा है।
महिला ने कराई छेड़छाड़ की FIR देवकीनंदन सोनी के खिलाफ दुकान मालिक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला थाने में उस पर छेड़खानी सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। शिकायत में महिला ने बताया था कि उसके पति को लकवा है, आरोपी देवकीनंदन पीड़िता की गरीबी का फायदा उठाकर दुकान पर कब्जा जमाए बैठा है।
किराया भी नहीं देता और पीड़िता पर गलत निगाह रखता था और अपने साथ रहने को बोलता था। मना करने पर उसे प्रताड़ित कर धमकी देता था। आरोपी के हौंसले इतने बुलंद थे कि वह महिला के साथ अश्लील छेड़छाड़ तक पर उतारू हो गया।
भोपाल में खुद के ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ सोमवार को देवकीनंदन सोनी ने अपनी पत्नी के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के सामने प्रदर्शन किया। दोनों ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया। वह अचानक कार से उतरे और बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ खुद के ऊपर डाल लिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें किसी तरह रोका। दंपती का कहना था कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है।
पति-पत्नी ने भोपाल में आत्मदाह की कोशिश की थी।
दोनों पर FIR दर्ज भोपाल पुलिस ने दंपत्ति के ऊपर FIR दर्ज की है। श्यामला हिल्स थाने में SI घुमेंद्र सिंह द्वारा दर्ज कराई गई FIR के मुताबिक- पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी कि देवकीनंदन सोनी अपने परिवार के साथ सीएम हाउस पर आत्मदाह के लिए आ रहा है। आज 12:30 बजे एक कार क्र. MPO8ZE9775 आकाशवाणी चौराहे पर रूकी। गाड़ी रुकते ही एक महिला एवं एक पुरुष गाड़ी से उतरे और एक कुप्पी से ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालने लगे, जिसकी महक काफी आने लगी। जिससे कुप्पी छीनने का प्रयास किया गया लेकिन वह पुलिस को धक्का देकर भागने लगे।
मौके पर एक महिला को पकड़ा, पूछने पर उसने अपना नाम हेमलता सोनी पति देवकीनंदन सोनी (45) बताया। पुरुष को थोड़ी दूरी पर जाकर पकड़ा गया, जिसने अपना नाम देवकी नंदन सोनी पिता रामचरण सोनी (50) निवासी वंदना कान्वेन्ट स्कूल के पीछे वार्ड नंबर 22 विंध्याचल कालोनी गुना बताया। उसके पास से लाइटर व माचिस छीना गया। इस दौरान उसके द्वारा पुलिस से झूमा-झटकी एवं अभद्रता कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई गई।