लॉन्च होने से पहले सामने आईं 2025 Hyundai Venue की तस्वीरें, कितना बदला लुक?

लॉन्च होने से पहले सामने आईं 2025 Hyundai Venue की तस्वीरें, कितना बदला लुक?


नई दिल्ली. नेक्स्ट जेन Hyundai Venue भारतीय सड़कों पर 4 नवंबर, 2025 को उतरने के लिए तैयार है. हालांकि, इसका ऑफिशियल डेब्यू और लॉन्च अभी बाकी है, लेकिन प्रोडक्शन रेडी मॉडल की कुछ बड़ी डिटेल्स सामने आई हैं. लॉन्च से पहले सामने आई इन स्पाई इमेज से नई वेन्यू के बारे में काफी जानकारी मिलती है.

स्पाई इमेजेज ने क्या खुलासा किया?
काले रंग में रंगी हुई, नई Venue में पूरी तरह से नया फ्रंट फेसिया है, जिसमें Palisade से इंस्पायर्ड ग्रिल लगता है जिसके सेंटर में सिग्नेचर लोगो है, रिडिज़ाइन किए गए हेडलैम्प्स, सीधा बोनट और बदला हुआ बम्पर है. बम्पर के निचले हिस्से में एक ADAS मॉड्यूल भी दिखाई दे रहा है. इससे पहले सामने आई इमेजेज बताती हैं कि 2025 Hyundai Venue में नए डिज़ाइन किए गए 16-इंच के अलॉय व्हील्स, शार्प विंग मिरर, व्हील आर्च के चारों ओर मोटी बॉडी क्लैडिंग, नया ग्लास हाउस और नए कनेक्टेड LED टेललैम्प्स होंगे.

मिलेगा Level-2 ADAS?
नई Venue का इंटीरियर संभवतः एक नए डिज़ाइन किए गए डैशबोर्ड के साथ अपग्रेड किया जाएगा जिसमें इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट फंक्शनलिटीज के लिए इंटिग्रेटेड डुअल स्क्रीन, नए AC वेंट्स और नई सेंटर कंसोल होंगे. फीचर के मामले में, SUV में Level-2 ADAS (स्वायत्त ड्राइवर सहायता प्रणाली) के साथ एम्बिएंट लाइटिंग, वायरलेस चार्जर, ऑटो डिमिंग IRVM, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, Type-C चार्जिंग पोर्ट्स और अधिक मिलने की उम्मीद है.

नहीं बदलेगा इंजन
मैकेनिकली, 2025 Hyundai Venue में कोई बदलाव नहीं होगा. सबकॉम्पैक्ट SUV में 1.2L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का उपयोग जारी रहेगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक यूनिट शामिल होंगे.

बढ़ सकती है कीमत
लॉन्च होने के बाद, नई Hyundai Venue 2025 का मुकाबला Kia Sonet, Tata Nexon, Maruti Brezza, Skoda Kylaq और Mahindra XUV 3XO से होगा. तकनीकी अपग्रेड और नई स्टाइलिंग के साथ, नेक्स्ट जेन के मॉडल में मामूली प्राइस हाइक देखने की उम्मीद है. करेंट जेन की Venue की कीमत Rs 7.26 लाख – Rs 12.46 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच है.



Source link