शहडोल में युवक की पिटाई, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच: विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी का विवाद; VIDEO देख SP ने लिया एक्शन – Shahdol News

शहडोल में युवक की पिटाई, 4 पुलिसकर्मी लाइन अटैच:  विसर्जन जुलूस में हुई पत्थरबाजी का विवाद; VIDEO देख SP ने लिया एक्शन – Shahdol News


शहडोल में एक युवक की गिरफ्तारी के दौरान पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। इस मामले में एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) समेत चार पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। यह घटना बुढार थाना क्षेत्र की चौकी केशवाही से संबं

.

यहां से शुरू हुआ विवाद

दरअसल, बीते दिनों केशवाही में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान एक स्थान पर पत्थरबाजी की घटना हुई थी। इस घटना में तीन महिलाएं घायल हो गई थीं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।

पत्थरबाजी के विरोध में अगले दिन सुबह लोग इकट्ठा हो गए और नगर बंद कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से झड़प और धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया था।

घटना के अगले दिन पुलिस और रहवासियों में हुआ था विवाद।

इन्होंने की थी मारपीट

इसी दौरान, पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार कर वाहन में बैठाते समय उसकी पिटाई का एक वीडियो सामने आया। वीडियो में चौकी केशवाही में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर पांडे, रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव और मनोज युवक की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे।

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया। उन्होंने सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वर पांडे और आरक्षक रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव और मनोज को लाइन हाजिर कर दिया है।



Source link