शिवपुरी में रेंजर ने पकड़ा अवैध पत्थर से भरा ट्रैक्टर: छुड़वाने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक पुत्र; बोले- रेंजर ने मारपीट की, FIR करें – Shivpuri News

शिवपुरी में रेंजर ने पकड़ा अवैध पत्थर से भरा ट्रैक्टर:  छुड़वाने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे विधायक पुत्र; बोले- रेंजर ने मारपीट की, FIR करें – Shivpuri News


भाजपा विधायक प्रीतम लोधी को मिठाई खिलाते पुत्र राकेश लोधी।

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में रविवार को वन विभाग द्वारा अवैध पत्थर से भरा ट्रैक्टर जब्त किए जाने के बाद पिछोर विधायक प्रीतम लोधी के बेटे राकेश लोधी समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए। उन्होंने रेंजर अरविंद भदौरिया पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

.

रेंजर ने जब्त किया था बिना रॉयल्टी का ट्रैक्टर

जानकारी के अनुसार, खनियाधाना वन परिक्षेत्र के रेंजर अरविंद भदौरिया ने रविवार को मंगल लोधी का ट्रैक्टर पत्थर से भरा हुआ पकड़ा। जब रेंजर ने दस्तावेज और रॉयल्टी पर्ची मांगी, तो चालक कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद ट्रैक्टर को जब्त कर वन चौकी में खड़ा करवा दिया गया।

विधायक पुत्र का आरोप- रेंजर ने मारपीट की

इस कार्रवाई की खबर मिलते ही विधायक के बेटे राकेश लोधी, अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंचे और आरोप लगाया कि रेंजर ने भाजपा कार्यकर्ता मंगल लोधी के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की है। राकेश ने रेंजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

थाने में हंगामा, पुलिस ने दी समझाइश

थाने में काफी देर तक हंगामा चलता रहा। राकेश लोधी और पुलिसकर्मियों के बीच बहस की स्थिति बन गई। मौके की गंभीरता को देखते हुए पिछोर और मायापुर थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस अधिकारियों ने राकेश लोधी को समझाते हुए कहा कि मामला वन विभाग से जुड़ा है और बिना जांच एफआईआर संभव नहीं है।

ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गए, फिर वापस रखा

हंगामे के बाद भीड़ वन चौकी पहुंची और जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर ले गई, लेकिन बाद में उसे वापस चौकी पर खड़ा कर दिया गया।

विधायक बोले- कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ

पूरे मामले को लेकर विधायक प्रीतम लोधी ने कहा कि उनके कार्यकर्ता के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने रेंजर पर अधिकारियों के दायरे से बाहर जाकर कार्रवाई करने का आरोप लगाया। राकेश लोधी के व्यवहार को लेकर लगाए गए हंगामे और अभद्रता के आरोपों को उन्होंने खारिज किया।

खनियाधाना थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया

विधायक पुत्र थाने पर आए थे, लेकिन पुलिस से किसी तरह की झड़प नहीं हुई। शिकायत की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

QuoteImage



Source link