Last Updated:
Khargone News: खरगोन और प्रदेश की अन्य कृषि उपज मंडियों में अगले 22 दिन में कुल 10 दिन मंडी बंद रहेगी. खासकर दीपावली के आसपास का सप्ताह किसानों के लिए चुनौती भरा रहेगा. जानें सब
Khargone News: खरीफ की फसलें अब खेतों से कटकर मंडियों तक पहुंच रही हैं. किसान अपनी उपज बेचकर नकदी में बदलना चाहते हैं. रबी सीजन की तैयारी और त्योहारों का खर्च भी वहीं से पूरा करना होता है. लेकिन, इस अक्टूबर के महीने में कई दिन मंडियों पर ताले लगेंगे. असुविधा से बचने के लिए किसान भाई मंडी जाने से पहले बंद दिनों की जानकारी जरूर रखें.
इन तारीखों में बंद रहेगी मंडी
कृषि उपज मंडी से मिली जानकारी के अनुसार, 19 से 26 अक्टूबर के बीच मंडी 8 दिन में केवल 24 अक्टूबर को खुलेगी, बाकी 7 दिन लगातार अवकाश रहेंगे. 11 और 25 अक्टूबर को दूसरा और चौथा शनिवार होने के कारण, जबकि 12, 19 और 26 अक्टूबर को रविवार होने के कारण मंडी बंद रहेगी. दीपावली के अवसर पर 20 से 23 अक्टूबर तक चार दिन की छुट्टी रहेगी.
किसानों के समाने बड़ी चुनौती
इसके अलावा, 1 से 7 अक्टूबर के बीच तीन दिन पहले ही अवकाश रह चुका है. इनमें 1 अक्टूबर महानवमी, 2 अक्टूबर दशहरा और 7 अक्टूबर महर्षि वाल्मीकि जयंती शामिल हैं. गौरतलब है कि फसल काटने के बाद कई किसानों के पास उसे रखने की पर्याप्त जगह नहीं होती. खेत में रखने से गुणवत्ता खराब होने का डर रहता है. वहीं, रबी सीजन के लिए खेत तैयार करने और बोवनी की तैयारी में नकदी की जरूरत होती है.
छुट्टियों में मंडी न आएं किसान
वहीं, त्योहारों का समय आने के कारण घर का खर्च भी बढ़ जाता है. ऐसे में मंडी बंद होने के दिन किसान के लिए आर्थिक और समय की चुनौती बढ़ा देते हैं. मंडी सचिव शर्मिला ने किसानों को सलाह दी गई है कि वे मंडी जाने से पहले अवकाश और छुट्टियों की तारीखें ध्यान में रखें. छुट्टियों के दिनों में अपनी उपज लेकर मंडी नहीं आएं. क्योंकि, मंडी में नीलामी प्रक्रिया बंद रहेगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें