अनूपपुर में कबाड़ से भरी पिकअप पलटी: एक घंटे तक लगा रहा जाम, पुलिस ने वाहन जब्त किया – Anuppur News

अनूपपुर में कबाड़ से भरी पिकअप पलटी:  एक घंटे तक लगा रहा जाम, पुलिस ने वाहन जब्त किया – Anuppur News



अनूपपुर जिले के बिजुरी थाना क्षेत्र में कबाड़ से भरी एक पिकअप बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के कारण सड़क पर एक घंटे तक जाम लग गया।

.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप को रास्ते से हटवाकर यातायात बहाल किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

बिजुरी थाना प्रभारी विकास सिंह ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे जफर इंटरप्राइजेज के पास हुई। यह पिकअप शंकर कबाड़ी की बताई जा रही है।

पुलिस ने वाहन मालिक से कबाड़ से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं। दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।



Source link