आज देखें राजस्थान की प्रस्तुति रामायण काबुलीवाला: कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली ; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News

आज देखें राजस्थान की प्रस्तुति रामायण काबुलीवाला:  कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली ; जानिए शहर में कहां-क्या खास रहेगा – Bhopal News



1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन भोपाल का वन विहार

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते है। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनें अब मैहर पर रुकेंगी

  • मां शारदा धाम मैहर में नवरात्रि मेला शुरू होने वाला है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है। भोपाल मंडल से होकर गुजरने वाली 14 जोड़ी (कुल 28) ट्रेनों को 22 सितंबर से 6 अक्टूबर 2025 तक मैहर स्टेशन पर 5 मिनट का अस्थायी ठहराव दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कैलाश नगर, सांई रेजीडेंसी, सतनाम परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी, डीके देवस्थली फेस-1 और 2, पल्लवी नगर, ओपेल रेजीडेंसी, विस्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, पारस विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक साउथ एवेन्यू, श्वेता कॉम्पलेक्स, अयंकार कॉलोनी, भारत नगर, बसंतकुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, अंसल प्रधान, 6 नंबर स्टॉप एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शीतल हाइट, सांई पार्क, कौशल नगर, निर्मल स्टेट, एक्सेल स्टेट, भैरोपुर, फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी, ड्रीम लैंड कॉलोनी एवं आसपास के क्षेत्र।पढ़ें पूरी खबर



Source link