नई दिल्ली. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 19 अक्टूबर से शुरू शुरू होगा. भारतीय टीम इस समय अपने घर में वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 10 अक्टूबर से दिल्ली में खेला जाएगा. इसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो जाएगी जहां उसे 8 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं. भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरे 3 मैचों की वनडे सीरीज से शुरू होगा. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज में भारत शुभमन गिल की अगुआई में उतरेगा वहीं टी20 सीरीज में कप्तानी का जिम्मा सूर्यकुमार यादव संभालेंगे. सीरीज की शुरुआत उन्नीस अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी और दौरे का अंत 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खत्म होगा. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इन मुकाबलों को देखने के लिए क्या फैंस को नींद खराब करनी होगी? कितने बजे से खेले जाएंगे मुकाबले. किस चैनल पर वो मैच का लाइव लुत्फ उठा सकते हैं. इन तमाम सवालों के जवाब यहां पर हैं.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लाइव टेलीकास्ट शेडयूल वेन्यू.
भारत ऑट्रेलिया पहला वनडे 19 को
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. वहीं दूसरा वनडे 23 को एडिलेड में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज के तीनों वनडे मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9:00 बजे से खेले जाएंगे.
भारत ऑस्ट्रेलिया पहला टी20 मैच 29 अक्टूबर को
वनडे के बाद भारत टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा. सीरीज का पहला टी20 29 अक्टूबर को कैनबरा में जबकि दूसरा टी20 मैच 31 को मेलबर्न में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 02 नवंबर को होबार्ट में वहीं चौथा टी20 छह नवंबर को गोल्ड कोस्ट में खेला जाएगा. सीरीज का पांचवां टी20 मैच 08 नवंबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा. सीरीज के पांचों टी20 मैच भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1:45 बजे से खेले जाएंगे.
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा लाइव टेलीकास्ट
भारत ऑस्ट्रेलिया सीरीज के मुकाबले भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर दिखाए जाएंगे जबकि लाइव स्ट्रीमिंग के लिए आपको जियोहॉटस्टार एप्प को इंस्टॉल करना होगा. स्ट्रीमिंग इस एप्प पर फ्री में देख सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की वनडे टीम: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.