कटनी में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान: कांग्रेस ने कहा- बीजेपी ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की, ये लोकतंत्र के खिलाफ – Katni News

कटनी में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान:  कांग्रेस ने कहा- बीजेपी ने वोट चोरी करके सत्ता हासिल की, ये लोकतंत्र के खिलाफ – Katni News


कांग्रेस के ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान कटनी जिले में आगे बढ़ रहा है। इस जन-जागरूकता अभियान के माध्यम से कांग्रेस पार्टी मतदाताओं के बीच पहुंचकर यह दावा उजागर कर रही है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने “वोट चोरी” करके सत्ता हासिल की है।

.

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अध्यक्ष और पूर्व विधायक कुंवर सौरभ सिंह ने बुधवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों में स्वयं हस्ताक्षर कर इसकी औपचारिक शुरुआत की।

‘वोट चोरी’ के प्रति मतदाताओं को जागरूक करना मुख्य लक्ष्य

जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कुंवर सौरभ सिंह ने इस अभियान के उद्देश्यों को बताया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य मतदाताओं को वोट चोरी के प्रति जागरूक करना है। हम गांवों का सघन दौरा करेंगे, जहां लोगों को वोट चोरी और उसके गंभीर परिणामों से अवगत कराया जाएगा, साथ ही उन्हें लोकतंत्र की रक्षा के लिए प्रेरित किया जाएगा।

गांवों में पहुंचा अभियान

यह अभियान बुधवार को विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मुडेहरा, कांटी, बरेहटा, विजयराघवगढ़, झिरिया सलैया, सिंनगौडी, बरही और पिपरिया कला सहित अनेक गांवों में पहुंचा। इन स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में लोगों को अभियान में शामिल होने और हस्ताक्षर करने के लिए प्रेरित किया।

जिलाध्यक्ष सौरभ सिंह ने लोकतंत्र के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में चुनाव पूरी तरह निष्पक्ष होने चाहिए ताकि सरकार जनता के वास्तविक निर्णय से बन सके। सिंह ने भाजपा पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि “वर्तमान में चोरी के वोटों से सरकार बनाई जा रही है, जो लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है।”

जिला कांग्रेस कमेटी ने बीते सितंबर महीने में इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की थी।



Source link