कफ सिरप कांड: कपनी के फरार मालिक पर 20000 का इनाम, छिंदवाड़ा कलेक्टर बोले… पुलिस टीम तमिलनाडु में डटी

कफ सिरप कांड: कपनी के फरार मालिक पर 20000 का इनाम, छिंदवाड़ा कलेक्टर बोले… पुलिस टीम तमिलनाडु में डटी


Last Updated:

MP Cough Syrup Case: सिरप कांड में छिंदवाड़ा के कलेक्टर ने बताया कि कंपनी मालिक पर इनाम घोषित कर दिया गया है. उसको गिरफ्तार करने के लिए टीम तमिलनाडु में कैंप कर रही है. जानें और…

छिंदवाड़ा कलेक्टर.

Chhindwara News: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप मामले में अब तक 20 बच्चों की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु की श्रेसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के इस सिरप में 46.2 प्रतिशत डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) पाया गया, जो किडनी फेलियर का कारण बनता है. वहीं, न्यूज 18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेन्द्र नारायण ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एसआईटी गठित की है, जो जांच तेज कर रही है.

आरोपी डॉक्टर की जमानत खारिज
कलेक्टर ने कहा, “कफ सिरप कांड के प्रमुख आरोपी डॉ. प्रवीण सोनी की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी है. वे न्यायिक हिरासत में जेल में बंद हैं.” डॉ. सोनी पर सिरप लिखने और वितरण में लापरवाही का आरोप है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया.

कंपनी के मालिक पर इनाम घोषित
वहीं, श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन पर छिंदवाड़ा पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. कलेक्टर ने बताया, “हमारी टीम मालिक को गिरफ्तार करने के लिए तमिलनाडु में कैंप कर रही है. कानूनी रूप से आगे बढ़ रहे हैं, आरोपी बच नहीं पाएंगे.” रंगनाथन फरार हैं और फैक्ट्री सील हो चुकी है.

तीन बच्चे गंभीर, दो बेहतर
क्षतिपूर्ति पर कलेक्टर ने बताया, “छिंदवाड़ा में 14 मृत बच्चों के माता-पिता के खाते में 4-4 लाख रुपये पहुंच चुके हैं. तीन और परिवारों के खाते में कल तक पैसा डल जाएगा.” इलाज के मोर्चे पर उन्होंने कहा, “नागपुर के अस्पताल में छिंदवाड़ा के चार और बैतूल के एक बच्चे का इलाज चल रहा है. तीन बच्चों की हालत क्रिटिकल है, दो की बेहतर. आशा है वे ठीक हो जाएंगे.” सरकार ने मृतकों के परिजनों को नौकरी और इलाज का वादा किया है.

हम लगातार समीक्षा कर रहे हैं…
कलेक्टर ने सुधारों पर जोर दिया, “हम समीक्षा कर रहे हैं कि कहां बेहतर कर सकते हैं. 29 सितंबर को ही कोल्ड्रिफ की बिक्री पर रोक लगाई गई थी. फील्ड मेडिकल स्टाफ का संवाद बढ़ाया जा रहा है.” मुख्यमंत्री ने चार अधिकारियों को निलंबित किया है. ड्रग कंट्रोलर दिनेश मौर्य हटाए गए, नए ड्रग कंट्रोलर दिनेश श्रीवास्तव ने दो और सिरप रीलाइफ व रेस्पिफ्रेश पर बैन लगाया है. तमिलनाडु ने भी कोल्ड्रिफ बैन कर दिया.

स्वास्थ्य मंत्री का बयान आया सामने
छिंदवाड़ा में कफ सिरप से हुई मौतों पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा, ”मुख्यमंत्री मोहन यादव खुद इस संवेदनशील मुद्दे पर तत्परता के साथ पूरी विषय की निगरानी कर रहे हैं. हमारी प्राथमिकता पीड़ित बच्चों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की हैं. उनके इलाज का पूरा खर्च मध्य प्रदेश सरकार वहन करेगी. इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.”

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कपनी के फरार मालिक पर 20000 का इनाम, छिंदवाड़ा पुलिस की टीम तमिलनाडु में डटी



Source link