चार दुकानें से खाद्य विभाग ने की सैंपलिंग: मुरैना में मिठाई दुकानों से लैव टेस्ट के लिए भेजे सैंपल, त्योहारी सीजन में जारी रहेगी कार्रवाई – Morena News

चार दुकानें से खाद्य विभाग ने की सैंपलिंग:  मुरैना में मिठाई दुकानों से लैव टेस्ट के लिए भेजे सैंपल, त्योहारी सीजन में जारी रहेगी कार्रवाई – Morena News



दीपावली का त्यौहार नजदीक है मिलावट खोरों पर नकेल कसने जिला प्रशासन ने दूध और दूध से निर्मित पदार्थों को बनाने वाले संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए सैंपल लिए हैं। इन सैंपलों को जांच के लिए लैब भेजा गया है।

.

चार डेरियों से लिए सैंपल बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने सबलगढ़ में दूध और दूध से निर्मित पदार्थों को बनाने वाली चार डेरियों पर छापामार कार्यवाही करते हुए सैंपलिंग की है। आज दूध , मिक्स दूध , क्रीम , पनीर , घी , खोआ और एक प्रतिष्ठान से नमकीन के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच के लिए भेजा जाएगा।

इन प्रतिष्ठानों से लिए सैंपल खाद्य विभाग ने बुधवार को शहर की दुकानों और डेयरियों से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए। मंगल इंटरप्राइजेज से क्रीम और पनीर के सैंपल लिए गए। भोले बाबा दुग्ध डेयरी से घी के सैंपल लिए गए। गोयल दुग्ध डेयरी से मिक्स मिल्क, पनीर और घी के सैंपल लिए गए। वहीं, रामेश्वर डायल संजीव कुमार एजेंसी से महालक्ष्मी बटर रक्स और नमकीन के सैंपल लिए गए। सभी सैंपल जांच के लिए भेजे जाएंगे और रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।

त्योहारी सीजन में जारी रहेगा अभियान

खाद्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर अनिल परिहार के अनुसार, दीपावली से पहले कलेक्टर के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। इसका मकसद मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करना है।

इसी क्रम में बुधवार को शहर की चार जगहों से सैंपल लिए गए हैं। इन सैंपल को जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।



Source link