जहरीले कफ सिरप कांड पर उमंग सिंघार का तीखा प्रहार, कहा…मौत का आंकड़ा छिपा रही सरकार, अधिकारी बेलगाम

जहरीले कफ सिरप कांड पर उमंग सिंघार का तीखा प्रहार, कहा…मौत का आंकड़ा छिपा रही सरकार, अधिकारी बेलगाम


Last Updated:

छिंदवाड़ा के परासिया में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत पर उमंग सिंघार ने सरकार पर भ्रष्टाचार और असंवेदनशीलता के आरोप लगाए, स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग की.

उमंग सिंघार

Bhopal News: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के परासिया में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले में विपक्ष हमलावर बना हुआ है. विपक्ष सरकार की लापरवाही पर सवाल खड़े कर रहा है. इसी क्रम में विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार परासिया रवाना हो गए, जहां उन्होंने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और सरकार पर भ्रष्टाचार व असंवेदनशीलता के गंभीर आरोप लगाए.

”गोद उजाड़ने की कीमत 4 लाख?”
सिंघार ने कहा, “4 लाख में कोख का सौदा न करे सरकार. क्या एक मां की गोद उजाड़ने की कीमत सिर्फ चार लाख रुपये है? सरकार को न केवल इलाज का खर्च देना चाहिए, बल्कि परिवार के भविष्य की चिंता भी करनी चाहिए.” तंज कसते हुए बोले, “अगर किसी मंत्री का परिवार होता तो एयरलिफ्ट करके ले जाते, लेकिन इन गरीब बच्चों को सस्ते इलाज में निपटाना चाहती है सरकार. स्वास्थ्य मंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए.

परिजनों को सरकारी नौकरी दें
मौत का आंकड़ा छुपाने की कोशिश कर रही है भाजपा सरकार.” सिंघार ने मांग की कि मृतक बच्चों के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए और न्यायिक जांच हो. उन्होंने आरोप लगाया कि दवा कंपनी ने आदिवासी क्षेत्रों को निशाना बनाया, जबकि टेस्ट रिपोर्ट आने में देरी सरकारी भ्रष्टाचार को उजागर करती है.

”एमपी के अधिकारी बेलगाम”
इसके अलावा, सिंघार ने मध्य प्रदेश के अधिकारियों को “बेलगाम घोड़े” करार दिया. उन्होंने कहा, “सरकार का इन पर कोई नियंत्रण नहीं बचा. अब वे बेलगाम हो चुके हैं. जनता के बीच अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का समन्वय नहीं है. कितनी भी कॉन्फ्रेंस कर लें, फायदा नहीं. अच्छे अधिकारियों को फील्ड पोस्टिंग ही नहीं मिलती.” सिंघार का यह बयान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के परासिया प्रदर्शन के बाद आया, जहां उन्होंने भी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा था.

Rishi mishra

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें

एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

कफ सिरप कांड पर उमंग सिंघार का तीखा प्रहार, कहा…मौत का आंकड़ा छिपा रही सरकार



Source link