बुधवार रात 12 बजे से मेडिकल स्टोर्स की हड़ताल: बड़ी कार्रवाई के बाद औषधि विक्रेताओं की हड़ताल, जिला प्रशासन ने सील की थी 5 दुकानें – Chhindwara News

बुधवार रात 12 बजे से मेडिकल स्टोर्स की हड़ताल:  बड़ी कार्रवाई के बाद औषधि विक्रेताओं की हड़ताल, जिला प्रशासन ने सील की थी 5 दुकानें – Chhindwara News


छिंदवाड़ा में जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ् पीने से मासूमों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की। कार्रवाई के विरोध में मेडिकल स्टोर्स बुधवार रात से हड़ताल पर जा रहे हैं। आज यानी बुधवार रात 12 बजे से ही मेडिकल दुकानें बंद रहेंगी। ब

.

इस कार्रवाई के विरोध में जिला औषधि विक्रेता संघ ने बुधवार शाम आपात बैठक बुलाई और आज बुधवार रात 12 बजे से जिलेभर में मेडिकल स्टोर्स बंद रखने का ऐलान किया है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन से वार्ता विफल रही, तो हड़ताल अनिश्चितकालीन रूप से जारी रहेगी।

प्रशासन ने जारी किया नोटिस

जिन मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई है, उन्हें औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी शरद कुमार जैन द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि निरीक्षण प्रतिवेदन की कंडिकाओं में उल्लेखित अनियमितताओं से यह स्पष्ट होता है कि दुकान के संचालन में लापरवाही बरती जा रही है।

अतः औषधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम 1940 के तहत बने नियम 1945 के नियम 65 के उल्लंघन के आरोप में, नियम 66(1) के अंतर्गत यह कारण बताओ नोटिस जारी किया जाता है कि क्यों न आपकी औषधि अनुज्ञप्ति (क्रमांक 20/1001/51/2021 एवं 21/1002/51/2021, वैधता 25/09/2026) निलंबित अथवा निरस्त की जाए।

आपको इस सूचना पत्र की प्राप्ति के एक दिवस की अवधि में उत्तर प्रस्तुत करना होगा, अन्यथा एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

गुरुवार को एसडीएम के साथ बैठक जिला औषधि विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष चौरे ने बताया कि गुरुवार सुबह 11 बजे एसडीएम से हमारी बैठक तय है। यदि प्रशासन ने कोई ठोस समाधान नहीं निकाला तो हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगी।

ज्ञापन देने एकत्रित हुए संघ के सदस्य

जिला प्रशासन की ओर से अपर कलेक्टर धीरेंद्र सिंह ने औषधि विक्रेता संघ के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए आमंत्रित किया है। गुरुवार को इस बैठक के बाद ही यह तय होगा कि हड़ताल स्थगित होगी या जारी रहेगी।



Source link