बैतूल में सड़क किनारे मिला युवक का शव: अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका; देर रात घर से निकला था – Betul News

बैतूल में सड़क किनारे मिला युवक का शव:  अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत की आशंका; देर रात घर से निकला था – Betul News


बैतूल के बस स्टैंड थाना क्षेत्र, खंडला रोड पर बुधवार सुबह एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। उसकी पहचान 38 वर्षीय हीरामन घोरसे, सुरगांव निवासी के रूप में हुई है। पुलिस शव पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

.

रात से लापता था युवक

पुलिस के अनुसार, हीरामन मंगलवार रात करीब 7 बजे अपने घर से निकले थे। रात भर वापस नहीं लौटे और बुधवार सुबह शव सड़क किनारे देखा गया। उनके छोटे भाई दिनेश ने बताया कि हीरामन बकरियों को चारा देने के लिए घर से निकले थे। सुबह कोटवार ने शव सड़क किनारे देखा और परिवार एवं पुलिस को सूचना दी।

हीरामन घोरसे (38)

हादसे की आशंका

एएसआई संजय कलमे ने बताया कि युवक के शरीर पर सिर, कमर और पैरों पर गंभीर चोटें पाई गई हैं, जो एक वाहन की टक्कर से होने की ओर इशारा करती हैं। घटना की सूचना मिलते ही बैतूल बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमॉर्टम कराया।

पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हीरामन अविवाहित थे और अपने छोटे भाई दिनेश के साथ रहते हुए मजदूरी करते थे। उनकी मौत से परिजनों में शोक है।



Source link