दतिया में भांडेर थाना क्षेत्र के खाई बाजार में बुधवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन दुकान की दीवार गिरने से 55 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब मजदूर दीवार को तोड़ने का काम कर रहा था। अचानक दीवार ढहने से वह मलबे में दब
.
इलाज के दौरान मौत घटना में घायल हुए मजदूर कमलेश वर्मा पिता चीनू वर्मा, निवासी ठकरास मोहल्ला, को तुरंत इलाज के लिए भांडेर अस्पताल ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे दतिया जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर भांडेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, मृतक मजदूर चांद खान की दुकान पर काम कर रहा था। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।