मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आत्मनिर्भर उत्सव मेले में सेका पराठा: इंदौर के लालबाग परिसर में स्वदेशी वस्तुएं खरीदीं, स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया – Indore News

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आत्मनिर्भर उत्सव मेले में सेका पराठा:  इंदौर के लालबाग परिसर में स्वदेशी वस्तुएं खरीदीं, स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद भी लिया – Indore News


इंदौर के लालबाग परिसर में आत्मनिर्भर उत्सव मेला लगा। नगर निगम इंदौर और अर्हं सेवा संकल्प ट्रस्ट ने इस मेले का आयोजन किया। मंगलवार रात को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इस मेले में पहुंचे। इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला।

.

कभी अपने बयानों को लेकर तो कभी भजनों के कारण सुर्खियों में रहने वाले मंत्री विजयवर्गीय इस मेले में पराठे सेकते नजर आए। मंत्री को पराठे सेकते देख वहां मौजूद लोग भी आश्चर्य में पड़ गए। इस दौरान उन्होंने स्टॉल पर महिलाओं से व्यंजन को लेकर बातचीत की और व्यंजनों के बारे में जानकारी भी ली।

मेले में पराठा सेकते नजर आए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय।

स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल देखे, खरीदारी भी की

मेले में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वदेशी उत्पादों के स्टॉल देखे और वहां प्रदर्शित वस्तुओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कुछ स्टॉलों से दीपावली पर्व के लिए खरीदारी भी की। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं का निर्माण करने वाली स्व-सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की।

मेले में मंत्री ने मंच से अपनी बातों को भी रखा और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। भारत माता की जय के जयघोष के साथ उन्होंने कहा कि महिलाओं की ताकत अब सीमाओं के पार भी दिखाई दे रही है। ऑपरेशन सिंदूर में आपने देखा होगा कि महिलाओं ने किस प्रकार अपना शौर्य दिखाया। आयोजन में बालिकाओं ने सुंदर प्रस्तुतियां भी दीं।

मंत्री विजयवर्गीय ने स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली और खरीदी भी की।

मंत्री विजयवर्गीय ने स्वदेशी उत्पादों की जानकारी ली और खरीदी भी की।

मेले में लगे 100 से ज्यादा स्टॉल

आयोजन में एमआईसी मेंबर व प्रभारी मनीष शर्मा मामा, पार्षद कंचन गिदवानी, संध्या यादव, अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, उपायुक्त केशव सगर, शहरी गरीबी उपशमन सीएमएम दीप्ति रावत शर्मा, किसना बनायत, राजवीर धाकड़ सहित कई लोग मौजूद रहे।

प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि आत्मनिर्भर स्वदेशी मेला का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं प्रत्येक व्यक्ति को लोकल फॉर वोकल के लिए जागरूक करना। यह मेला लोकल टू वोकल की भावना को सशक्त बनाने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

मेले में स्वयं सहायता समूहों (Self Help Groups), Cig-comon interest group एवं पथ विक्रेताओं द्वारा तैयार किए गए 100 से अधिक आकर्षक स्टॉल लगाए हैं। इन स्टॉलों में हैंडीक्राफ्ट उत्पाद, क्रोशिया कार्य, हैंडमेड फैब्रिक, फूड प्रोसेस आइटम्स, पैक्ड फूड, ऑर्गेनिक उत्पाद, पारंपरिक हस्तशिल्प एवं स्ट्रीट फूड सहित अनेक प्रकार के उत्पाद प्रदर्शित एवं विक्रय के लिए उपलब्ध हैं।

यह खबर भी पढ़ें…

मंत्री विजयवर्गीय ने परिवार के साथ किया गरबा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय अपने परिवार के साथ गरबा करते नजर आए। इसका एक वीडियो भी उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। वहीं गरबा करने के दौरान भी कई लोगों ने मंत्री विजयवर्गीय का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया। पढ़िए पूरी खबर।



Source link